Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Penny Stocks: 1 रु वाले 3 धमाकेदार Shares, 5 साल में 6.5 गुना तक कर दिया पैसा, रेवेनयू-EBITDA ग्रोथ भी लाजवाब !

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:53 PM (IST)

    पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में जोखिम अधिक होता है। मगर अधिक रिटर्न मिलने की उम्मीद भी इन शेयरों में ज्यादा होती है। यदि मजबूत फंडामेंटल्स वाला पेनी स्टॉक्स मिल जाए तो निवेशक मालामाल बन सकते हैं। ऐसे 3 शेयर एनएचसी फूड्स (NHC Foods share price) अंटार्कटिका (Antarctica share price) और हिट किट ग्लोबल (Hit Kit Global Solutions share price) हो सकते हैं।

    Hero Image
    1 रु वाले 3 पेनी शेयर, जिन्होंने दिया भारी रिटर्न

    नई दिल्ली। अकसर निवेशक ऐसे शेयरों की तलाश में रहते हैं, जो सस्ते हों और उनमें अच्छा रिटर्न देने की क्षमता हो। 10 रु तक कीमत वाले वे शेयर, जिनकी मार्केट कैपिटल 500 करोड़ रु से कम हो, उन्हें माइक्रो कैप स्टॉक्स (Micro Cap Stocks) कहा जाता है। ऐसे शेयर अकसर छोटी अवधि में बड़ा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। मगर ध्यान रहे कि अस्थिरता के चलते इनमें जोखिम भी ज्यादा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए यदि आप किसी माइक्रो कैप शेयर में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो उसके फंडामेंटल्स जरूर देखें। यहां हम आपको 3 ऐसे माइक्रो कैप शेयरों की जानकारी देंगे, जिनका रेट 1 रु के आस-पास है और उन्होंने बीते 5 सालों में काफी शानदार रिटर्न दिया है। खास बात ये है कि इन शेयरों के फंडामेटल्स भी मजबूत हैं।

    ये भी पढ़ें - किस कंपनी ने लॉन्च किया था भारत में पहला रेफ्रिजरेटर, नाम तो सुना होगा पर जानते नहीं होंगे आप

    NHC Foods Share Price

    सबसे पहले बात करें पैकेज्ड फूड कंपनी NHC Foods की, जिसका शेयर BSE पर गुरुवार को करीब 5 फीसदी के अपर सर्किट में पहुंच कर 1.12 रु पर पहुंच गया है। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल सिर्फ 66.39 करोड़ रु है। बीते 5 सालों में इस शेयर ने करीब 559 फीसदी रिटर्न दिया है, जिससे अगर किसी ने 5 साल पहले इस कंपनी के शेयर खरीदे होते तो उसकी इंवेस्टमेंट वैल्यू 6.5 गुना हो गयी होती।

    फंडामेंटल्स पर नजर डालें तो बीते 1 साल में इसकी रेवेन्यू ग्रोथ 65.27 फीसदी और EBITDA ग्रोथ 88.51 फीसदी रही है। वहीं एनएचसी फूड्स की EPS (प्रति शेयर कमाई) 446.71 फीसदी रही है।

    Antarctica Share Price

    दूसरे नंबर पर है पैकेजिंग कंपनी Antarctica, जिसका शेयर बीते 5 सालों में 109.09 फीसदी चढ़ा है। इससे निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो गया है। आज कंपनी का शेयर NSE पर 0.01 रु या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1.15 रु पर है। इसकी मार्केट कैपिटल सिर्फ 17.8 करोड़ रु है।

    वहीं बीते 1 साल में Antarctica की रेवेन्यू ग्रोथ 2746.6 फीसदी और EBITDA ग्रोथ 373.33 फीसदी रही है। इसके अलावा Antarctica की 1 साल की EPS ग्रोथ 26.18 फीसदी रही है।

    Hit Kit Global Solutions Share Price

    लिस्ट में एफमसीजी-फूड्स कंपनी हिट किट ग्लोबल सॉल्यूशंस भी शामिल है, जिसके शेयर ने 5 सालों में 307 फीसदी फायदा कराया है। गुरुवार को इसका शेयर 0.02 रु या 1.67 फीसदी गिरकर 1.18 रु पर है और इसकी मार्केट कैपिटल सिर्फ 1.38 करोड़ रु है।

    पिछले 1 साल में हिट किट ग्लोबल की रेवेन्यू ग्रोथ 736.5 फीसदी और EBITDA ग्रोथ 195.6 फीसदी रही है। इसके अलावा कंपनी की 1 साल की EPS ग्रोथ 175.34 फीसदी रही है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें। खासकर यहां माइक्रो कैप शेयरों की डिटेल दी गयी है, जिनमें बहुत ज्यादा रिस्क होता है)