Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिज्जा बेच कमाया 1702 करोड़ का रेवेन्यू, जिसने लगाए 20 हजार रुपये बन गए 5 लाख से ज्यादा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:35 PM (IST)

    जुबिलेंट फूडवर्क्स जो भारत में Dominos Pizza की फ्रेंचाइजी है ने अप्रैल-जून तिमाही में ₹67 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो पिछले वर्ष से 29% अधिक है। कंपनी की आय में 18% की वृद्धि हुई। कंपनी ने नए डोमिनोज आउटलेट जोड़े हैं। समीर खेतरपाल ने मेन्यू इनोवेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग पर ज़ोर दिया। कंपनी का ध्यान मार्जिन बढ़ाने और कैश फ्लो बनाए रखने पर है।

    Hero Image
    जुबिलेंट फूडवर्क्स ने नतीजे जारी कर दिए हैं।

    नई दिल्ली। भारत में Domino’s Pizza की फ्रेंचाइजी रखने वाली जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 13 अगस्त को अप्रैल-जून तिमाही (वित्त वर्ष 2026) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें कंपनी ने ₹67 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हासिल किया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के ₹51.5 करोड़ के मुकाबले 29% की बढ़ोतरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 18% बढ़कर ₹1,702 करोड़ रही, जो Q1 FY25 में ₹1,440 करोड़ थी। इस दौरान कंपनी का प्रति शेयर आय (EPS) ₹1.01 तक पहुंच गई, जबकि खर्च लगभग 18% बढ़कर ₹1,626 करोड़ हो गया।

    यह भी पढ़ें: ढाई गुना हुआ मुनाफा; दुश्मनों के ठिकाने धुआं करने वाली मिसाइल बनाने का काम, खुशी में दे रही इतना डिविडेंड

    20 हजार रुपये कीमत 5 लाख से 

    Jubilant Foodworks के शेयरो में आज 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। यह आज 640 रुपये पर बंद हुआ। साल 2010 में इसका शेयर 23 रुपये का था। यदि 15 साल पहले किसी ने इसके शेयर में 20 हजार रुपये लगाए होते तो उसकी कीमत आज 5 लाख से ज्यादा से ज्यादा होती। 

    पिछले तीन तिमाहियों में कंपनी ने 67 नए डोमिनोज आउटलेट जोड़े, वहीं पोपेयज और डंकिन डोनट्स के क्रमशः एक और दो स्टोर बंद हुए। फिलहाल, भारत में कंपनी के पास 2,240 डोमिनोज आउटलेट, 60 पोपेयज़ स्टोर, 33 हांग्स किचन आउटलेट और 29 डंकिन’ स्टोर हैं।

    कंपनी के सीईओ और एमडी समीर खेतरपाल ने कहा कि, "पहली तिमाही ने शानदार शुरुआत दी है, जो पूरे साल के लिए सकारात्मक रफ्तार तय करती है। हमने मेन्यू इनोवेशन को तेज किया है, अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ाया है और 20 मिनट डिलीवरी के लक्ष्य की दिशा में निर्णायक कदम उठाए हैं। साथ ही, हम पोपेयज़ को भारत का सबसे पसंदीदा चिकन ब्रांड बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारा ध्यान मार्जिन बढ़ाने और तुर्की बिज़नेस से मजबूत कैश फ्लो बनाए रखने पर है।"

    जुबिलेंट फूडवर्क्स के चेयरमैन श्याम एस. भारतीया और को-चेयरमैन हरी एस. भारतीया ने कहा, "हम साल की मजबूत शुरुआत से खुश हैं, जिसे स्वस्थ टॉपलाइन ग्रोथ और अनुशासित लाभप्रदता ने मजबूती दी है। 

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)