Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाई गुना हुआ मुनाफा; दुश्मनों के ठिकाने धुआं करने वाली मिसाइल बनाने का काम, खुशी में दे रही इतना डिविडेंड

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:39 PM (IST)

    भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL Share) ने जून 2025 तिमाही में शानदार मुनाफा कमाया है जो पिछले साल के मुकाबले 154.37% बढ़कर ₹18.34 करोड़ हो गया। कंपनी की आय (BDL Q1 results) भी 29.69% बढ़कर ₹247.92 करोड़ रही। कंपनी ने ₹0.65 प्रति शेयर का डिविडेंड तय (BDL Dividend) किया है। शेयर बाजार में BDL के स्टॉक में गिरावट आई और यह ₹1485.85 पर बंद हुआ।

    Hero Image
    भारत डायनेमिक्स ने जून 2025 तिमाही (Q1 FY26) में जबरदस्त मुनाफा कमाया है।

    नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र की मिसाइल बनाने में लगी सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL Share Price) ने जून 2025 तिमाही (Q1 FY26) में जबरदस्त मुनाफा कमाया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 154.37% बढ़कर ₹18.34 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये आंकड़ा ₹7.21 करोड़ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की रेवेन्यू भी बढ़िया रहा। ऑपरेशंस से आय 29.69% उछलकर ₹247.92 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹191.16 करोड़ थी। हालांकि, इस दौरान कुल खर्च ₹311.65 करोड़ तक बढ़ा है।

    यह शानदार नतीजे मार्केट बंद होने के बाद आए हैं।  आज शेयर बाजार में BDL के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। यह 2.06% गिरकर ₹1,485.85 पर बंद हुआ।

    कितने रुपये का डिविडेंड दे रही भारत डायनेमिक्स

    कंपनी ने ₹0.65 प्रति शेयर (फेस वैल्यू ₹5) का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है, जो कि 2024-25 के लिए है। इसे 27 मई 2025 की बोर्ड मीटिंग में मंजूरी मिली थी और अब इसे AGM में शेयरहोल्डर्स की हरी झंडी मिलनी बाकी है।

    इसके टेक्निकल चार्ट की बात करें तो शेयर फिलहाल शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (5, 10, 20, 30, 50, 100, 150 दिन) से नीचे ट्रेड कर रहा है, लेकिन 200-दिन SMA से ऊपर है। इसका RSI 37.21 है। यानी न तो बहुत ओवरसोल्ड है, न ओवरबॉट है।

    वैल्यूएशन के लिहाज से, BSE के मुताबिक BDL का P/E रेशियो 7.57, P/B 0.84, EPS ₹92.75 और ROE 24.08% है। स्टॉक का 1 साल का बीटा 1.1 है, मतलब इसमें बाजार से थोड़ी ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना रहती है।

    आज BSE पर 1.64 लाख शेयर की खरीद-बिक्री देखने को मिली। कुल कारोबार ₹24.40 करोड़ का रहा। यह पिछले 2 हफ्तों के औसत 88,000 से काफी ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप ₹54,465.69 करोड़ रहा। BDL रक्षा मंत्रालय के तहत एक PSU है और जून 2025 तक सरकार की इसमें 74.93% हिस्सेदारी है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)