Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JP Power का शेयर औंधे मुंह गिरा, प्रॉफिट बुकिंग से 7.5% फिसला, क्या अब खरीदना है सही?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    जेपी पावर (JP Power Share) के शेयर में आज गिरावट देखी गई। मुनाफावसूली के कारण इसका शेयर (JP Power Share News) 7.5% तक गिर गया। भारी वॉल्यूम में बिकवाली हुई और टेक्निकल इंडिकेटर्स भी गिरावट की ओर इशारा कर रहे हैं। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 89.8 के उच्च स्तर को छू गया है जिसे ओवरबॉट माना जा रहा है।

    Hero Image
    जेपी पावर के शेयर में आई तेज गिरावट

    नई दिल्ली। जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) के शेयर में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। इससे इस शेयर में तीन सत्रों की तेजी थम गई, जिसमें शेयर 21.7% मजबूत हुआ था। आज जेपी पावर का शेयर (JP Power Share News) का शेयर 7.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब साढ़े 12 BSE पर जेपी पावर का शेयर (JP Power Share) 2.04 रु या 7.49 फीसदी की मजबूती के साथ 25.18 रु पर है। संभावना है कि हाल में आई उछाल के बाद कारोबारियों की तरफ से हो रही मुनाफावसूली (Profit Booking) के कारण आज जेपी पावर का शेयर गिरा है।

    ये भी पढ़ें - SBI ने दिया बड़ा झटका ! घटा दी FD ब्याज दरें, सीनियर सिटीजन भी होंगे निराश

    हेवी वॉल्यूम में हुई बिकवाली

    मंगलवार के कारोबार में जेपी पावर के शेयर में हेवी वॉल्यूम में बिकवाली देखने को मिली है। वहीं टेक्निकल इंडिकेटर्स भी संभावित गिरावट की ओर इशारा कर रहे हैं।

    यह शेयर 5-डेज से लेकर 200-डेज लेवल तक, सभी प्रमुख सिम्पल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 89.8 के उच्च स्तर को छू गया है।

    इस स्थिति को ओवरबॉट माना जाता है। यानी किसी शेयर को बहुत अधिक खरीद लिया गया है।

    एक खबर की वजह से चढ़ रहा था शेयर

    हाल में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अदाणी ग्रुप कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीद सकता है। जेपी पावर जयप्रकाश एसोसिएट्स से जुड़ी हुई कंपनी है। जेपी पावर 150 मिलियन डॉलर के एक्सटर्नल कमर्शियल लोन पर कॉर्पोरेट गारंटी के जरिए जेपी पावर से जुड़ी हुई है, जिसे बाद में Rupee Loan में बदल दिया गया।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)