सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी ग्रीन एनर्जी शेयर के लिए BUY रेटिंग, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 1289 रुपये का टार्गेट; क्यों जताया भरोसा?

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 03:06 PM (IST)

    जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Target) पर बुलिश रुख अपनाते हुए 'BUY' रेटिंग दी है और 1,289 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। कंपनी की मजबूत ग्रोथ पाइपलाइन, अच्छा कैशफ्लो और 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता को बढ़ाकर 50 गीगावाट तक किए जाने का लक्ष्य है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के एग्जीक्यूशन इतिहास को मजबूत बताया है।

    Hero Image

    अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में आ सकती है तेजी

    आईएएनएस, नई दिल्ली। अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Target) पर जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने बुलिश आउटलुक रखते हुए 'BUY' की रेटिंग दी है और 1,289 रुपए प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस दिया है। आज इसका शेयर 1084 रुपये के आसपास है। यानी ये शेयर मौजूदा भाव से करीब 19 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    क्यों आ सकती है तेजी

    जेएम फाइनेंशियल ने कहा है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में संभावित तेजी की वजह कंपनी की मजबूत ग्रोथ पाइपलाइन, अच्छा कैशफ्लो और 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता को बढ़ाकर 50 गीगावाट तक किए जाने का लक्ष्य शामिल है।
    ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी के इस विस्तार का अधिकतर हिस्सा गुजरात में मौजूद 30 गीगावाट के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से आएगा।

    अदाणी ग्रीन के एग्जीक्यूशन का इतिहास काफी मजबूत

    ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि कंपनी द्वारा 50 गीगावाट क्षमता का महत्वाकांक्षी लक्ष्य पाना संभव है, क्योंकि अदाणी ग्रीन के एग्जीक्यूशन का इतिहास काफी मजबूत है और 2.5 लाख एकड़ में फैले इसके लैंड बैंक से इसे मजबूत सपोर्ट है। इसके अलावा अदाणी ग्रुप का ट्रांसमिशन बिजनेस भी इसे मजबूती प्रदान करता है।
    रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी को अपना रही है, जिसमें 5.2 मेगावाट की विंड टरबाइन भी शामिल हैं, जिससे दक्षता में इजाफा हो रहा है।

    लंबे समय तक अच्छा कैश फ्लो मिलने की उम्मीद

    अदाणी ग्रीन की 81 प्रतिशत क्षमता 25 वर्ष की लंबी अवधि के पावर परचेसिंग एग्रीमेंट से बंधी हुई है, जिससे कंपनी को लंबे समय तक अच्छा कैश फ्लो मिलता रहेगा। पिछले तीन वर्षों में, अदाणी ग्रीन की आय, ईबीआईटीडीए और टैक्स के बाद मुनाफे में क्रमशः 30 प्रतिशत, 36 प्रतिशत और 57 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़त दर्ज की गई है।
    इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन बढ़कर 79 प्रतिशत हो गया है और नेट डेट लेवल आय की तुलना में सुधरकर वित्त वर्ष 2025 में 7.4 गुना रह गया है।

    ये भी पढ़ें - चीन-जापान के 'मुकेश अंबानी' कौन? किसके पास ज्यादा दौलत? एक कपड़े तो दूसरा पानी बेचकर बना अरबपति


    मजबूत वृद्धि की उम्मीद

    ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2028 के बीच, कंपनी मजबूत वृद्धि दर्ज करती रहेगी, जिसमें आय में 29 प्रतिशत, ईबीआईटीडीए में 32 प्रतिशत और लाभ में 41 प्रतिशत की अपेक्षित चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ-साथ 83 प्रतिशत का और भी मजबूत ईबीआईटीडीए मार्जिन शामिल है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी राय, एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें