Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JP Power share price: छुट्टी के दिन जेपी पावर को लेकर आई बड़ी खबर, गुरुवार को बाजार खुलते ही रॉकेट बनेंगे शेयर!

    जयप्रकाश पावर वेंचर्स लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश से सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने की योजना बना रही है। कंपनी मध्य प्रदेश के बीना में 50 मेगावाट क्षमता का सोलर पीवी पावर प्लांट स्थापित करेगी। पिछले महीने कंपनी ने जून तिमाही में लाभ में गिरावट दर्ज की। मंगलवार को जयप्रकाश पावर का शेयर 3.42% की गिरावट के साथ ₹ 18.06 पर बंद हुआ।

    By Ashish Kushwaha Edited By: Ashish Kushwaha Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:56 PM (IST)
    Hero Image
    जयप्रकाश पावर वेंचर्स (JP Power share price) को लेकर बड़ी खबर आई है।

    नई दिल्ली। आज 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहा। इस बीच जयप्रकाश पावर वेंचर्स (JP Power share price) को लेकर बड़ी खबर आई है। जिसकी वजह गुरुवार 28 अगस्त को जब कल भारतीय शेयर बाजार खुलेगा तो इसमें हलचल देखने को मिल सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने करीब 300 करोड़ रुपये के निवेश से सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने की योजना बना रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी जयप्रकाश पावर शेयर ₹20 से नीचे है। यह एक स्मॉल -कैप स्टॉक है। कंपनी के बोर्ड ने मध्य प्रदेश के बीना में स्थित जेपी पावर के मौजूदा थर्मल पावर प्रोजेक्ट साइट पर लगभग 50 मेगावाट क्षमता के सोलर पीवी पावर प्लांट की स्थापना के विकल्पों का पता लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया है। इस विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए अनुमानित 300 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी। जेपी पावर ने यह भी कहा कि प्रस्ताव को लोन देने वालों सहित अन्य जरूरी अनुमोदनों की जरूरत होगी।

    यह भी पढ़ें: टैरिफ के बाद ट्रंप की एक और धमकी, दवाओं को लेकर कह दी डराने वाली बात, बुरी तरह गिरे फार्मा शेयर

    जेपी पावर Q1 रिजल्ट

    इस बीच, पिछले महीने के अंत में, जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने जून 2025 तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 20% से अधिक की गिरावट दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 278.13 करोड़ रुपये थी, जिसका कारण कम राजस्व था।

    कंपनी ने 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 348.54 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ पोस्ट किया था। तिमाही के दौरान कुल आय घटकर 1,630.88 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,779.06 करोड़ रुपये थी।

    जेपी पावर शेयर प्राइस

    जेपी पावर का शेयर मंगलवार को आखिरी कारोबारी सत्र में 3.42% की गिरावट के साथ ₹ 18.06 पर बंद हुआ। इस स्मॉल-कैप शेयर में पिछले एक महीने में 10% की गिरावट आई है क्योंकि पिछले छह महीनों में शानदार प्रदर्शन के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की है।

    इस गिरावट के बावजूद, जेपी पावर का छह महीने का रिटर्न लगभग 30% रहा है। पिछले एक साल से शेयर स्थिर रहने के बावजूद, इस स्मॉल-कैप शेयर ने लंबी अवधि में कई गुना रिटर्न दिया है। जेपी पावर के शेयर पिछले दो सालों में 137% और पांच सालों में 504% बढ़े हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)