टैरिफ के बाद ट्रंप की एक और धमकी, दवाओं को लेकर कह दी डराने वाली बात, बुरी तरह गिरे फार्मा शेयर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में दवाओं की कीमतों में कटौती करने का वादा किया है। फार्मा कंपनियों को लिखे लेटर में ट्रंप ने कंपनियों को दवाओं के नए मूल्य निर्धारण आदेश का स्वेच्छा से पालन करने के लिए 60 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा नहीं करने पर सरकार सख्ती दिखा सकती है। इसके चलते फार्मा शेयर बुरी तरह गिर गए हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Tariff) प्रशासन ने भारत पर 27 अगस्त से लागू होने वाले अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, साथ में राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में दवाओं की कीमतों (Drugs Price Cut in US) में कटौती करने का वादा भी किया है। इसके चलते भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरो में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.50 प्रतिशत तक गिरकर 22,061 के पास पहुंच गया है। इससे पहले फार्मा शेयरों में लगातार तीन कारोबारी सत्रों से तेजी देखने को मिल रही थी। निफ्टी फार्मा ल्यूपिन, सनफार्मा, सिप्ला और डॉ रेड्डीज समेत कई शेयरों में 2 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है।
क्या है ट्रंप का आदेश?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले प्रमुख दवा निर्माता कंपनियों को पत्र भेजकर उनसे अमेरिका में दवाओं की कीमतें कम करने और उन्हें अन्य देशों द्वारा नई दवाओं के लिए की जा रही कीमतों के अनुरूप लाने की मांग की थी। ट्रंप की ओर से यह लेटर एली लिली, नोवो नॉर्डिस्क, फाइजर और अन्य कंपनियों को भेजे गए थे, जिनमें मांग की गई थी कि 29 सितंबर तक मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) की कीमतें लागू कर दी जाएं।
60 दिन का अल्टीमेटम
इस लेटर में डोनाल्ड ट्रंप ने कंपनियों को नए मूल्य निर्धारण आदेश का स्वेच्छा से पालन करने के लिए 60 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा नहीं करने पर सरकार सख्ती दिखा सकती है। ट्रंप के लेटर में कहा गया है कि कंपनियों को कुछ दवाइयाँ सीधे मरीज़ों को उन्हीं कीमतों पर देनी होंगी जिन पर वे तीसरे पक्ष की बीमा कंपनियों को दी जाती हैं।
दवाओं की कीमतों में 1,500 प्रतिशत की कमी से अमेरिका को निर्यात व्यावहारिक रूप से असंभव हो जाएगा। ट्रंप की इस नई धमकी के चलते फार्मा शेयरों में भारी गिरावट आई है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।