Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakesh Gangwal: कौन हैं राकेश गंगवाल जिन्होंने बनाई भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन, अब धड़ाधड़ क्यों बेच रहे शेयर

    Who is Rakesh Gangwal राकेश गंगवाल परिवार लगभग 7020 करोड़ रुपये के ब्लॉक सौदों के माध्यम से इंटरग्लोब एविएशन में अपनी 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है। ब्लॉक का फ्लोर मूल्य 5808 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है जो पिछले कारोबार मूल्य से 4% कम होगा तथा इसका निष्पादन 28 अगस्त को होने की संभावना है।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:50 PM (IST)
    Hero Image
    Rakesh Gangwal: कौन हैं राकेश गंगवाल जिन्होंने बनाई भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन

    नई दिल्ली। Who is Rakesh Gangwal: इंडिगो इस समय भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है। प्रॉफिट के मामले में भी यह नंबर वन पर है। यह भारत और कई देशों के लिए उड़ानें संचालित करती है। इसकी शुरुआत 2006 में हुई थी। इसे राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने शुरू की थी। दोनों ही इंडिगो के को-फाउंडर है। लेकिन राकेश गंगवाल अब इस कंपनी से अपनी हिस्सेदारी बेचकर मोटा पैसा कमा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर आई है कि इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट ने इंडिगो का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड में 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 7,027 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बनाई है। अब सवाल यह है कि आखिर वह अपने शेयर बेच क्यों रहे हैं। आइए जानते हैं।

    2022 में ही कर दी थी ये घोषणा

    राकेश गंगवाल ने 2022 में ही इंडिगो के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। और उन्होंने कहा था कि वह धीरे-धीरे करके कंपनी से अपनी हिस्सेदारी बेच देंगे। यही कारण है कि अब वह फिर से अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। आज InterGlobe Aviation Limited के शेयर की वैल्यू 6,031 रुपये ( IndiGo Share Price) है। 2015 में आईपीओ के जरिए से उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बेचना शुरू की थी। आईपीओ के जरिए शुरुआत में उन्होंने जब अपनी हिस्सेदारी बेची थी तब उन्हें एक शेयर के लिए 765 रुपये मिले थे 

    राकेश गंगवाल एंड फैमिली ने कब-कब बेची हिस्सेदारी

    1. 2015 में कंपनी का आईपीओ आया था। राकेश गंगवाल ने तब 765 के IPO  के तहत ऑफर फॉर सेल के तहत अपनी हिस्सेदारी बेची।
    2. 7-8 सितंबर, 2022 राकेश और शोभा गंगवाल ने 2.74 फीसदी शेयर ब्लॉक डील के तहत ₹2,005 करोड़ में हिस्सेदारी बेची।
    3. 16 फरवरी, 2023 शोभा गंगवाल ने 4 फीसदी हिस्सेदारी टर्म शीट के जरिए ब्लॉक डील के तहत बेची।
    4. 16 अगस्त, 2023 गंगवाल परिवार ने इंडिगो से 4 से 5 फीसदी हिस्सेदारी ₹2,400 के फ्लोर प्राइस के साथ ब्लॉक डील के तहत बेची थी।
    5. 11 मार्च, 2024 राकेश गंगवाल ने 5.8% (22.5 मिलियन शेयर) हिस्सेदारी बेची।
    6. 29 अगस्त, 2024 चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट (गंगवाल फैमिली ट्रस्ट) ने 5.2–6% बेची।
    7. 27 मई, 2025 राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट ~5.7% 5,230.5 (निष्पादित) ~$1.36 बिलियन मूल्य का बड़ा ब्लॉक; पिछले बंद भाव से ~3–4.5% छूट पर हिस्सेदारी बेची।
    8. 26 अगस्त, 2025 (नियोजित) गंगवाल परिवार 3.1% तक 5,808 (फ्लोर प्राइज) नए ब्लॉक के तहत शेयर बेचने की योजना बनाई है।

    कौन हैं राकेश गंगवाल

    इंडिगो एयरलाइंस की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के सह-संस्थापक और साउथवेस्ट एयरलाइंस के निदेशक मंडल के अध्यक्ष राकेश गंगवाल 6.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ फोर्ब्स सूची में 29वें स्थान पर हैं।

    1953 में कोलकाता में जन्मे राकेश गंगवाल ने 1975 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया।

    गंगवाल ने 1984 में यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ अपना एयरलाइन कैरियर शुरू किया और यूएस एयरवेज ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उन्होंने  2006 में अपने मित्र राहुल भाटिया के साथ मिलकर एक विमान के साथ इंडिगो की स्थापना की थी।

    गंगवाल ने साउथवेस्ट एयरलाइंस में हिस्सेदारी हासिल कर ली और उन्हें नवंबर 2024 में उन्हें इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Dream11 में अब इस तरह बन पाएंगे करोड़पति, लॉन्च हुआ Dream Money App; ₹10 में मिलेगा सोना और भी बहुत कुछ