सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITC ने इस स्टॉक एक्सचेंज से हटा लिए अपने शेयर, मौजूदा शेयरहोल्डर्स का क्या होगा? कंपनी ने दिया ये जवाब

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 02:14 PM (IST)

    आईटीसी (ITC Share Price) ने कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज से अपने शेयरों को स्वेच्छा से हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि सीएसई ने 20 नवंबर, 2025 से आईटीसी के सामान्य शेयरों को अपनी सूची से हटाने की मंजूरी दे दी है। आईटीसी के शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्टेड रहेंगे। कंपनी के निदेशक मंडल ने 30 अक्टूबर को यह फैसला लिया था।

    Hero Image

    कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज से शेयर हटा रही आईटीसी

    भाषा, नई दिल्ली। अलग-अलग सेक्टरों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी (ITC Share Price) ने कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (सीएसई) से अपने शेयर को स्वैच्छा से हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आईटीसी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज ने 20 नवंबर 2025 से आईटीसी के साधारण शेयर को अपनी ‘‘आधिकारिक एक्सचेंज सूची’’ से स्वैच्छिक रूप से हटाने की मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    बीएसई-एनएसई पर लिस्टेड हैं शेयर

    आईटीसी ने कहा, ‘‘यह ध्यान देने योग्य बात है कि कंपनी के साधारण शेयर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड पर अब भी सूचीबद्ध हैं।’’ यानी इन एक्सचेंजों पर मौजूद शेयरों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही शेयरहोल्डर्स पर।

    कब लिया था फैसला

    आईटीसी के निदेशक मंडल ने 30 अक्टूबर को हुई बैठक में सेबी (शेयर डीलिस्टिंग) विनियम, 2021 के विनियम 5 व 6 के तहत सीएसई से कंपनी के साधारण शेयर को स्वैच्छिक रूप से हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
    इसके बाद उसने सीएसई को एक पत्र लिखकर अपने शेयर को हटाने के फैसले की जानकारी दी। इसके जवाब में सीएसई ने 19 नवंबर 2025 को एक पत्र के माध्यम से आईटीसी को अपने शेयर को स्वैच्छिक रूप से हटाने को मंजूरी दे दी।

    कितने पर है शेयर

    इस बीच बीएसई पर आईटीसी का शेयर 2.60 रुपये या 0.64 फीसदी की मजबूती के साथ 406.15 रुपये पर है। सुबह ये एक दम फ्लैट 403.55 रुपये पर खुला था।

    ये भी पढ़ें - 'क्यों नहीं लगाया प्लांट?' सरकार लेगी Ola और मुकेश अंबानी की एनर्जी कंपनी पर एक्शन; ₹18100 Cr की स्कीम का है मामला


    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें