Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Titan की ज्वैलरी-घड़ी के बजाय खरीदें शेयर, बन जाएंगे मालामाल ! ₹4250 रु तक जा सकता है भाव

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:35 AM (IST)

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाइटन (Titan Share Price) पर भरोसा जताते हुए इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने टाइटन के शेयर के लिए 4250 रु का टार्गेट (Titan Share Price Target) दिया है। मौजूदा रेट से टार्गेट प्राइस तक जाने में टाइटन का शेयर 24 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।

    Hero Image
    4250 रु तक जा सकता है टाइटन का शेयर

     नई दिल्ली। टाइटन (Titan Share Price) टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी है, जो घड़ियां और ज्वैलरी का बिजनेस करती है। ये एक लिस्टेड कंपनी है, जिसका शेयर (Stock Market News) सोमवार को 3428 रु के आस-पास बंद हुआ। मगर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का अनुमान है कि टाइटन का शेयर ऊपर जा सकता है और निवेशकों को कमाई करा सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के शेयर के लिए 4250 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा रेट से 24 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Chanda Kochhar रिश्वत लेने की दोषी करार, Videocon को ₹300 Cr का लोन देकर वसूले थे ₹64 Cr

    UAE की कंपनी में खरीदेगी हिस्सेदारी

    मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टाइटन ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी (टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल एफजेडसीओ) के जरिए ₹24.3 अरब की एंटरप्राइस वैल्यू पर दमास एलएलसी, यूएई (Damas LLC, UAE) में 67% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है।

    दमास (TitanDamas Deal) एक मशहूर और विश्वसनीय ब्रांड है जिसकी एक सदी से भी ज़्यादा पुरानी विरासत है और मिडिल-ईस्ट में ग्राहकों का इस पर भरोसा है। दमास का रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 के दौरान ₹34.3 अरब का रहा था।

    खाड़ी देशों में करेगी विस्तार

    दमास को खरीदने से टाइटन प्रवासी भारतीयों को सर्विस प्रोवाइड करने के साथ-साथ इंटरनेशनल ग्राहकों को भी टार्गेट करेगी। इस डील से कंपनी सभी छह खाड़ी देशों में विस्तार कर पाएगी, जहां मज़बूत आर्थिक विकास और लग्ज़री ज्वैलरी की बढ़ती माँग देखी जा रही है।

    100% खरीद सकती है टाइटन

    दमास को खरीदकर टाइटन खाड़ी देशों में इसके 146 स्टोरों के नेटवर्क का लाभ उठा सकेगी। अभी 67% हिस्सेदारी खरीदने के साथ ही, टाइटन के पास दिसंबर 2029 के बाद दमास की 100% हिस्सेदारी हासिल करने का भी रास्ता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गई राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)