Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infosys ला रही कमाई का मौका! जल्द आएगा Buyback ऑफर, दो तरीकों से भरेगी शेयरहोल्डर्स की जेब

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:38 AM (IST)

    इंफोसिस जल्द ही बायबैक ऑफर (Infosys Buyback Offer) ला सकती है। इसके लिए कंपनी का बोर्ड 11 सितंबर को बैठक में चर्चा करेगा। आखिरी बार इंफोसिस ने साल 2022 में शेयरों की बायबैक की थी। बायबैक में कोई कंपनी अपने शेयरों को पब्लिक से वापस खरीदती है। ये शेयरहोल्डर्स के लिए कमाई का मौका होता है क्योंकि शेयरों को मार्केट से अधिक कीमत पर खरीदा जाता है।

    Hero Image
    इंफोसिस लॉन्च करेगी शेयर बायबैक ऑफर, बोर्ड करेगा प्रस्ताव पर चर्चा

    नई दिल्ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस अपने शेयरों का बायबैक (Infosys Buyback Offer) कर सकती है। इसके लिए 11 सितंबर 2025 को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद शेयर बायबैक के प्रस्ताव की जानकारी दी। सोमवार को NSE पर इंफोसिस का शेयर 8.50 रुपये या 0.59% की गिरावट के साथ 1,436.10 रुपये पर बंद हुआ। आगे समझिए क्या होता है बायबैक।

    क्या होता है Share Buyback

    शेयर बायबैक वह प्रोसेस है जब कोई कंपनी अपने ही शेयरों को मौजूदा शेयरधारकों से वापस खरीदती है। इससे ओपन मार्केट में शेयरों की कुल संख्या कम हो जाती है। इस प्रोसेस में शेयरधारकों को दो तरह से फायदा होता है: पहला - कोई भी कंपनी अपने शेयरों को मौजूदा मार्केट प्राइस से अधिक पर खरीदती है

    दूसरा - बचे हुए शेयरों का प्राइस आम तौर पर बढ़ता है, क्योंकि शेयरों की संख्या कम होने से उनका महत्व बढ़ता है

    काफी गिरा है इंफोसिस का शेयर प्राइस

    इंफोसिस का शेयर बायबैक प्लान कंपनी के शेयर के काफी खराब प्रदर्शन के बीच सामने आया है। पिछले एक साल में इसके शेयर में लगभग 25% की गिरावट आई है, जबकि साल 2025 में अब तक ये 24% फिसला है। इंफोसिस का परफॉर्मेंस वैश्विक चुनौतियों के बीच ओवरऑल आईटी सेक्टर के निराशाजनक प्रदर्शन जैसा ही रहा है।

    3 साल पहले भी किया था बायबैक

    यदि इस बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो यह 2022 के बाद इंफोसिस के शेयरों की पहली बायबैक होगी। 3 साल पहले कंपनी ने 1,850 रुपये प्रति शेयर के मिनिमम बायबैक प्राइस पर 9,300 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

    ये भी पढ़ें - Stocks in News Today: शेयर बाजार में तेज शुरुआत के संकेत! इंफोसिस-HUDCO और TVS Motor समेत इन शेयरों पर रखें नजर

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयर बायबैक की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)