Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariffs पर आज रेस्पॉन्स दे सकता बाजार, Gift Nifty भी दे रहा Stock Market में कमजोर शुरुआत का संकेत

    आज भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Outlook) में गिरावट के साथ शुरुआत होने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में गिरावट है जो बाजार की नकारात्मक प्रतिक्रिया का संकेत दे रहा है। एक्सपोर्ट सेक्टरों में बिकवाली का दबाव जारी रहने की आशंका है जबकि घरेलू मांग वाले सेक्टरों में स्थिरता दिख सकती है। निवेशकों को विदेशी निवेश और वैश्विक बाजार के रुझानों पर ध्यान रखना चाहिए।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:45 AM (IST)
    Hero Image
    शेयर बाजार में आज दिख सकती है गिरावट

    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज (Stock Market Today) गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है। करीब साढ़े 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 30.50 पॉइंट्स या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,667 पर है, जो संकेत है कि शेयर बाजार कल से लागू हुए 50 फीसदी ट्रंप टैरिफ (Trump Tariffs) पर आज प्रतिक्रिया दे सकता है, क्योंकि गणेश चतुर्थी के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कल अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में तेजी आई और आज एशियाई बाजार (Asian Stock Market) भी पॉजिटिव हैं, मगर गिफ्ट निफ्टी निगेटिव है।

    इन सेक्टरों में दिख सकती है बिकवाली

    जानकारों का मानना है कि एक्सपोर्ट वाले सेक्टरों में बिकवाली का दबाव जारी रह सकता है, जबकि घरेलू मांग वाले सेक्टर (जैसे एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स) में स्थिरता दिख सकती है। जिन फैक्टर्स पर निवेशकों को नजर रखनी चाहिए उनमें विदेशी निवेश, वैश्विक बाजार के रुझान और व्यापार संबंधी चिंताओं को कम करने के उद्देश्य से उठाए जाने वाले कदम शामिल हैं।

    एशियाई शेयर बाजारों में कैसा हो रहा कारोबार

    सुबह के समय चीन का एसएसई कंपोजिट (SSE Composite Index) 4.72 पॉइंट्स या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 3805.07 पर है, जबकि जापान का निक्केई 225 (Nikket 225) 147.92 पॉइंट्स या 0.35 फीसदी बढ़कर 42,668.19 पर है। साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 11.05 पॉइंट्स या 0.35 फीसदी बढ़कर 3,198.21 पर है।

    केवल हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग दबाव में है और 254.62 अंक या 1.01 फीसदी गिरकर 24,947.14 पर है।

    ये भी पढ़ें - जिस चिप की दुनिया को जरूरत, उसका किंग बनेगा भारत ! 5 साल में ₹9 लाख करोड़ की हो जाएगी ये इंडस्ट्री

    अमेरिकी शेयर बाजार में रही तेजी

    बुधवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स में तेजी देखी गई क्योंकि निवेशकों की नजर एनवीडिया के नतीजों पर टिकी रही, जो बाजार में और ग्रोथ के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।

    S&P 500 0.24% बढ़कर 6,481.40 पर बंद हुआ, जिसने अब तक का नया उच्चतम स्तर दर्ज किया। नैस्डैक कंपोजिट 0.21% बढ़कर 21,590.14 पर बंद हुआ, और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 147.16 अंक या 0.32% बढ़कर 45,565.23 पर बंद हुआ।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)