चीन को इस तरह चोट पहुंचाने की तैयारी, स्टील इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर; शेयरों में शानदार तेजी
भारत ने कुछ स्टील उत्पादों पर तीन साल के लिए 11% से 12% तक का आयात शुल्क (Import Duty) लगाया है। यह कदम चीन से सस्ते शिपमेंट को रोकने और घरेलू स्टील क ...और पढ़ें

स्टील शेयरों में दिख रही तेजी
नई दिल्ली। मंगलवार को जारी वित्त मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, भारत ने कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर 11% से 12% के बीच तीन साल का इंपोर्ट टैरिफ लगाया है। इस कदम के जरिए सरकार का मकसद चीन से आने वाले सस्ते शिपमेंट पर रोक लगाना है।
इस टैक्स को स्थानीय तौर पर सेफगार्ड ड्यूटी कहा जाता है। सरकार के फैसले के अनुसार 3 सालों के दौरान पहले साल 12%, दूसरे साल 11.5% और तीसरे साल 11% टैक्स लगाया जाएगा।
स्टील शेयरों में तेजी
इस खबर से स्टील शेयरों में तेजी दिख रही है, क्योंकि सरकार का ये फैसला घरेलू स्टील कंपनियों के लिए पॉजिटिव है।
बीएसई पर साढ़े 9 बजे स्टील शेयरों का रेट
- जेएसडब्लू स्टील - 4.57 फीसदी
- जिंदल स्टील - 3.97 फीसदी
- जिंदल स्टेनलेस - 3.42 फीसदी
- एनएमडीसी स्टील - 1.83 फीसदी
- टाटा स्टील - 2.20 फीसदी
- NMDC - 0.34 फीसदी
इस स्टील पर लागू नहीं होगा ऑर्डर
इंपोर्ट टैरिफ कुछ डेवलपिंग देशों से होने वाले आयात पर लागू नहीं होगा। मगर चीन, वियतनाम और नेपाल पर यह टैक्स लगेगा। यह स्टेनलेस स्टील जैसे खास स्टील प्रोडक्ट्स पर भी लागू नहीं होगा। स्टील मंत्रालय कई बार कह चुका है कि वह नहीं चाहता कि घरेलू स्टील इंडस्ट्री को सस्ते इंपोर्ट और घटिया प्रोडक्ट्स की वजह से नुकसान हो। सरकार ने अप्रैल में 200 दिनों के लिए 12% का टेम्पररी टैरिफ लगाया था।
ऑर्डर में कहा गया है कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज ने हाल ही में अचानक तेजी से इंपोर्ट में बढ़ोतरी के बाद तीन साल की ड्यूटी लगाने की सिफारिश की, जिससे घरेलू इंडस्ट्री को गंभीर नुकसान हो रहा है।
ये भी पढ़ें - चीन ने शुरू किया 'चिप वॉर'? ड्रैगन का चिपमेकर्स को आदेश- फैक्ट्रियों में 50% मशीनें देसी ही हों; क्यों उठाया ये कदम?
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।