Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंबेसडर कार बनाने वाली कंपनी पर बड़ा एक्शन, अधिकारियों ने जब्त कर लिए 80 साल पुरानी फैक्ट्री के सामान

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 06:30 PM (IST)

    Hindustan Motors हिंदुस्तान मोटर्स भारत में एंबेसडर कार के निर्माण के लिए मशहूर रही है। इसके अलावा यह कंपनी अन्य ऑटो पार्ट्स भी बनाती है। एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने सरकारी अधिकारियों द्वारा हिंदमोटर उत्तरपाड़ा हुगली जिले में स्थित फैक्ट्री पर जबरन कब्जा करने की बात कही है।

    Hero Image
    हिंदुस्तान मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में अहम जानकारी दी है।

    नई दिल्ली। 80 साल से ज्यादा पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले से ही बुरे आर्थिक दौर से गुजर रही इस कंपनी को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कंपनी ने 15 जुलाई को एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका लंबित होने के बावजूद सरकार ने 11 जुलाई 2025 को हिंदुस्तान मोटर्स की फैक्ट्री को जबरन जब्त कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बताया कि 11 जुलाई, 2025 को सुबह लगभग 11 बजे, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, हुगली समेत अन्य अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों और कई अन्य लोगों के साथ, बिना किसी पूर्व सूचना के जबरन फैक्ट्री परिसर में प्रवेश किया और हिंदमोटर, उत्तरपाड़ा, हुगली जिले में स्थित हमारे परिसर में अतिक्रमण किया।

    फैक्ट्री के सामानों पर कब्जा

    इस कंपनी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने गलत तरीके से कंपनी की संपत्ति जब्त कर ली और अवैध रूप से हमारी फैसेलिटी पर कब्ज़ा कर लिया, जिसमें मूल्यवान दस्तावेज़, मशीनरी और उपकरण, लाइसेंस प्राप्त हथियार, सीमा शुल्क गोदाम, और उनके नियंत्रण में रहने वाले सामान शामिल हैं।

    एंबेसडर कार के लिए प्रसिद्ध यह कंपनी

    हिंदुस्तान मोटर्स, देश की सबसे पुरानी वाहन निर्माता कंपनी है, जो खासतौर पर एंबेसडर कार के लिए काफी मशहूर रही है। कोलकाता स्थित बिरला ग्रुप की यह कंपनी, देश में मारुति के उदय से पहले देश की एकमात्र कार निर्माता कंपनी थी।

    ये भी पढ़ें- कौन है सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, जो खरीदना चाहता है YES Bank, पास है 17 लाख करोड़ की संपत्ति

    1942 में शुरुआत के साथ साल 1948 में निगमित हुई हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड, वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, स्टील प्रोडक्ट्स और कलपुर्जों का निर्माण और उनकी बिक्री करती है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 584 करोड़ रुपये है और शेयर का भाव 27.91 रुपये है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)