Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, जो खरीदना चाहता है YES Bank, पास है 17 लाख करोड़ की संपत्ति

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:17 PM (IST)

    Sumitomo Mitsui Financial Group SMFG एक मशहूर जापानी मल्टीनेशनल बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन है जो यस बैंक में पहले भी 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीद चुका है और अब फिर अतिरिक्त 5 प्रतिशत स्टैक खरीदना चाह रहा है। इस जापानी बैंक के पास 17 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

    Hero Image
    सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप फिर से यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश में लगा है।

    नई दिल्ली। यस बैंक के शेयरों (YES Bank Share Price) में 14 और 15 जुलाई को अच्छी तेजी देखने को मिली। इसकी सबसे बड़ी वजह, इस बैंक को लेकर लगातार आ रहे पॉजिटिव अपडेट हैं। मंगलवार को फिर खबर आई है कि जापान की फाइनेंशियल फर्म सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG to buy stake in YES bank) यस बैंक में 9,100 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। इससे पहले भी SMFG पहले भी यस बैंक में इन्वेस्टमेंट कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर तो यह भी आई थी कि SMFG, यस बैंक में कंट्रोलिंग स्टैक खरीदना चाहता है। हालांकि, इस तरह की खबरों का खंडन किया जा चुका है। लेकिन, क्या आप सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप के बारे में जानते हैं। आइये आपको बताते हैं जापान में इस फाइनेंशियल ग्रुप की क्या हैसियत है और यस बैंक के रिवाइवल के लिए यह कितना मददगार साबित हो सकता है।

    SMFG का कारोबार और संपत्ति

    सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) एक जापानी मल्टीनेशनल बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन है। यह जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है और इसकी स्थापना 2002 में हुई थी। इस जापानी बैंक की हैसियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मार्च 2025 तक इस बैंक की कुल संपत्ति $2.043 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है। वहीं, SMFG का कुल मार्केट कैप 95.70 बिलियन डॉलर है। इसके साथ ही दुनियाभर की फाइनेंशियल फर्म में इसका स्थान 210वें नंबर पर है।

    YES Bank में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की योजना

    ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन ने यस बैंक में अतिरिक्त 4.9% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मांगी है, जिससे बैंक में इसका कुल स्टैक 25% हो जाएगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने रॉयटर्स को यह बताया है। इससे पहले मई में इस जापानी बैंक ने 1.6 बिलियन डॉलर में यस बैंक में 20 फीसदी हिस्सेदारी थी, और एक्सचेंज फाइलिंग में यस बैंक ने इस बात की जानकारी दी थी।

    ये भी पढ़ें-  आनंद राठी ने दी यह डिफेंस स्टॉक खरीदने की सलाह, 5 साल में दे चुका 900% रिटर्न; जानें कितना है टारगेट प्राइस?

    ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह भी बताया कि SMFG, अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फंड कार्लाइल ग्रुप और अन्य शेयरधारकों से यस बैंक में लगभग 5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एसएमएफजी, यस बैंक द्वारा जारी लगभग 68 करोड़ डॉलर मूल्य के कनवर्टिबल बॉन्ड भी खरीद सकता है।