Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद राठी ने दी यह डिफेंस स्टॉक खरीदने की सलाह, 5 साल में दे चुका 900% रिटर्न; जानें कितना है टारगेट प्राइस?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    HAL Share Price यह स्टॉक 5साल में 900% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। मंगलवार को कंपनी के शेयर NSE पर 4898 रुपए से 4919 रुपए के बीच कारोबार कर रहे थे जो 4897 रुपए के साथ बंद हुए। आनंदराठी इंवेस्टमेंट सर्विसेज़ ने HAL पर भरोसा जताया है और कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 5650 रुपए रखा है।

    Hero Image
    HAL का शेयर मंगलवार को 4,897 रुपए के साथ बंद हुआ।

    नई दिल्ली| Hindustan Aeronautics Ltd share : भारतीय डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के वित्तीय आंकड़ों और शेयरों के प्रदर्शन ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह स्टॉक पिछले पांच साल में 900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। मंगलवार, 15 जुलाई को कंपनी के शेयर NSE पर 4,898 रुपए से 4,919 रुपए के बीच कारोबार (HAL Share Price) कर रहे थे, जो 4,897 रुपए के साथ बंद हुए। इधऱ, ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी (Anand Rathi) इंवेस्टमेंट सर्विसेज़ ने भी HAL पर भरोसा जताया है और कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना है टारगेट प्राइस?

    फर्म का दावा है कि डिफेंस कंपनी आने वाले दिनों में अपने निवेशकों को मालामाल बना सकती है। HAL के स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 4,897 रुपए है। इसे लेकर आनंद राठी ने 14 जुलाई को एक रिपोर्ट जारी की और स्टाक का टारगेट प्राइस 5,650 रुपए रखा।

    यह भी पढ़ें- किसने BSE के ₹570 करोड़ के शेयर खरीदकर स्टॉक मार्केट में मचा दी हलचल? 8 जुलाई को हुआ था सौदा

    कितना बढ़ा HAL का रेवेन्यू?

    HAL का रेवेन्यू पिछले कुछ सालों में बढ़ा है। वित्त वर्ष 2024 में यह 3,03,811 लाख रुपए था, जो 2027 तक 3,80,682 लाख रुपए तक पहुंचने का अनुमान है। कंपनी का मुनाफा (PAT) भी मजबूत रहा, जो 2024 में 76,210 लाख रुपए था और 2027 में 1,00,784 लाख रुपए होने की उम्मीद है। EBITDA मार्जिन 32.9% तक पहुंच गया, जो कंपनी की मजबूती दिखाता है। 

    Nifty 500 पर बेहतरीन प्रदर्शन

    डिफेंस स्टॉक का P/E रेशियो 32.7 है, जो इसे आकर्षक बनाता है। कंपनी की 71.6% हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास है, जबकि 20.2% संस्थागत निवेशकों के पास है। मार्केट कैप 32.45 लाख करोड़ रुपए है, जो इसके बड़े आकार को दर्शाता है। शेयर की कीमत पिछले साल अप्रैल से बढ़कर 180 अंक तक पहुंची, जो Nifty 500 से बेहतर प्रदर्शन है। HAL के मजबूत नतीजे से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। 

    यह भी पढ़ें- Aadhaar correction online : अब घर बैठे अपडेट कर पाएंगे आधार, पर कैसे, क्या होगा फायदा और मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं?

    क्या काम करती है HAL?

    HAL इंडियन एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है, जो विमान, हेलीकॉप्टर, एयरो-इंजन को डिजाइन करने और बनाने का काम करती है। कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों और दुनिया के कई देशों में भी अपने सेवाएं प्रदान करती है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner