किसने BSE के ₹570 करोड़ के शेयर खरीदकर स्टॉक मार्केट में मचा दी हलचल? 8 जुलाई को हुआ था सौदा
Graviton Research Capital ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल एलएलपी एक फाइनेंशियल कंपनी है जो स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग का काम करती है। इसने 8 जुलाई 2025 को बीएसई के 22.93 लाख शेयर खरीदे। इस डील की कीमत करीब 570.07 करोड़ रुपए रही। फर्म ने यह खरीदारी बल्क डील के जरिए की जिसमें कंपनी की 0.56 फीसदी की हिस्सेदारी शामिल थी।

नई दिल्ली| Graviton Research Capital Llp Bulk Deal : रणनीतिक निवेश और पोर्टफोलियो मैनेज करने वाली कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों बड़ी खरीदारी करके शेयर मार्केट में हलचल मचा दी। ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल एलएलपी (Graviton Research Capital) ने 8 जुलाई 2025 को बीएसई के 22.93 लाख शेयर खरीदे। इस डील की कीमत करीब 570.07 करोड़ रुपए रही। फर्म ने यह खरीदारी बल्क डील के जरिए की, जिसमें कंपनी की 0.56 फीसदी की हिस्सेदारी शामिल थी।
डील में हर शेयर की औसत कीमत 2,486.14 रुपए रही। फर्म की इस डील से शेयर मार्केट में तहलका मच गया, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में शेयरों की खरीदारी ने निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया। बल्क सौदे को लेकर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह खरीदारी बीएसई के भविष्य में निवेशकों के भरोसे को दिखाती है।
क्या काम करती है Graviton Research Capital Llp?
ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल एलएलपी एक फाइनेंशियल कंपनी है, जो स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग का काम करती है। यह कंपनी शेयर मार्केट में बड़ी मात्रा में शेयरों की खरीद और बिक्री के लिए जानी जाती है। साथ ही, यह फर्म बड़े निवेशकों के लिए स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट जैसी सेवाएं भी देती है।
यह एक अनलिस्टेड प्राइवेट लिमिटेड पार्टनरशिप फर्म है। इसलिए इसका मार्केट कैप, रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट की जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। क्योंकि, आमतौर पर ऐसी कंपनियां अपनी वित्तीय जानकारियां सार्वजनिक नहीं करतीं।
यह भी पढ़ें- इस रेल कंपनी को दिल्ली मेट्रो से मिला ₹447,00,00,000 का बंपर कॉन्ट्रैक्ट, जानें क्या काम करेंगी कंपनी?
Graviton Research Capital Llp स्टॉक मार्केट में एक्टिव है और बड़े निवेश सौदों के लिए जानी जाती है। इसकी वित्तीय जानकारी सीमित है, लेकिन बीएसई जैसे बड़े सौदों ने इसे सुर्खियों में ला दिया।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।