इस रेल कंपनी को दिल्ली मेट्रो से मिला ₹447,00,00,000 का बंपर कॉन्ट्रैक्ट, जानें क्या काम करेंगी कंपनी?
RVNL share price रेल विकास निगम लिमिटेड को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 447 करोड़ रुपए का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को 7.29 किलोमीटर लंबे पुल की डिजाइन और और 7 मेट्रो स्टेशन के कंट्रक्शन का काम 36 महीने में पूरा करना है। कंपनी को 10 दिन में यह तीसरा बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। RVNL 10 दिन में 800 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट मिल चुके हैं।

नई दिल्ली| RVNL share price : भारतीय रेलवे की सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के 'अच्छे दिन' शुरू हो गए हैं। साउथ रेलवे और साउथ सेंट्रल रेलवे के बाद उसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली MRTS फेज-4 के तहत मिला है, जिसकी कुल वैल्यू 447.42 करोड़ रुपए है।
कॉन्ट्रैक्ट के लिए DMRC से मिले लेटर ऑफ एक्सेंप्टेंस (LoA) के मुताबिक, RVNL को दिल्ली मेट्रो में 7.29 किलोमीटर लंबे पुल की डिजाइन और कंट्रक्शन का काम 36 महीने में पूरा करना है। इसमें 7 स्टेशन- पुष्प विहार, पुष्प भवन, साकेत जिला न्यायालय, चिराग दिल्ली, जीके-1, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर मेट्रो के कंट्रक्शन का काम भी शामिल है। RVNL ने यह जानकारी सोमवार देर रात को दी। अब माना जा रहा है कि मंगलवार, 15 जुलाई यानी आज कंपनी के शेयर एक्शन में दिख सकते हैं।
10 दिन में मिले 800 करोड़ के प्रोजेक्ट
RVNL को 10 दिन में तीसरा बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को 143 करोड़ रुपए का पहला प्रोजेक्ट साउथ रेलवे से 5 जुलाई को मिला था। जबकि दूसरा प्रोजेक्ट 11 जुलाई को साउथ सेंट्रल रेलवे से मिला था, जिसकी कीमत 213 करोड़ रुपए है। वहीं अब DMRC से तीसरा और बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है। कंपनी को पिछले 10 दिन में 803 करोड़ रुपए से ज्यादा के कॉन्ट्रैक्ट मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- EPFO Rule Changes: अब घर खरीदना होगा आसान! ईपीएफ से निकाल सकेंगे 90% फंड, पर कैसे? जानें काम की खबर
स्टॉक में आज दिख सकता है एक्शन
सोमवार को कंपनी के शेयर 384 रुपए से 381 रुपए के बीच ट्रेड हो रहे थे। शेयरों में करीब एक फीसदी का उछाल देखने को मिला था। लेकिन देर रात आई इस खबर के बाद माना जा रहा है कि आज कंपनी के शेयर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। स्टॉक्स के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक साल में इसने निवेशकों को निराश किया है और करीब 30 फीसदी का नुकसान कराया है। हालांकि, इसने 5 साल में 1800 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कराया है।
कितना है मार्केट कैप और रेवेन्यू?
भारतीय रेलवे की इस कंपनी का मार्केट कैप 79,731 करोड़ रुपए है। टोटल रेवेन्यू 20,888 करोड़ रुपए है। जबकि प्रॉफिट करीब 500 करोड़ रुपए है। हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि आखिर इतना बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में कितना उछाल देखने को मिलता है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।