IPO News: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर की धमाकेदार लिस्टिंग, 67% प्रीमियम पर शुरुआत के बाद लगा Upper Circuit
आज शेयर बाजार में हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर (Highway Infrastructure) की लिस्टिंग हुई। शानदार आईपीओ (IPO News) के बाद मंगलवार 11 अगस्त को इसका शेयर लिस्ट (Highway Infrastructure Listing) हुआ। लिस्टिंग पर इसने 67.14 फीसदी रिटर्न दिया और फिर इसमें 5 फीसदी अपर सर्किट भी लग गया। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को 300 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।
नई दिल्ली। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर (Highway Infrastructure Share Price) ने आज 12 अगस्त को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। BSE पर इसकी लिस्टिंग 70 रु के आईपीओ प्राइस (Highway Infrastructure IPO) के मुकाबले 67.14 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 117 रु पर हुई। 5 से 7 अगस्त के बीच प्राइमरी मार्केट में खुले इस मेनबोर्ड के आईपीओ को पब्लिक से अच्छा-खासा रेस्पॉन्स मिला। 130 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 316.64 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
ये भी पढ़ें - लग्जरी होटल में ठहरने नहीं उसके Share खरीदने का आ गया समय, ₹3 लाख के ₹4 लाख बना देगी ये कंपनी ! इस मामले में है नंबर 1
लग गया अपर सर्किट
67.14 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट भी लग गया। यानी ये आईपीओ प्राइस से 75.5 फीसदी ऊपर चढ़ गया। साढ़े 10 बजे हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर आईपीओ प्राइस की तुलना में 52.84 रु या 75.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 122.84 रु पर है।
जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले होंगे, उनकी राशि आज लिस्टिंग से लेकर 10 बजे तक ही 75 फीसदी से अधिक बढ़ गयी।
एंकर इंवेस्टर्स से जुटाए थे 23.40 करोड़ रु
आईपीओ से पहले कंपनी ने एचडीएफसी बैंक और अबांस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड समेत एंकर निवेशकों से 23.40 करोड़ रुपये जुटाए थे। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के पास मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली समेत कई राज्यों में टोल कलेक्शन और ईपीसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को कंप्लीट करने का लगभग 30 सालों का एक्सपीरियंस है।
रियल एस्टेट में भी एक्टिव है कंपनी
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर रियल एस्टेट डेवलपमेंट में भी एक्टिव है। इंदौर स्थित यह कंपनी रोड्स, हाईवे, पुलों और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन और मैंटेनेंस में एक्सपर्टाइज रखती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।