Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग्जरी होटल में ठहरने नहीं उसके Share खरीदने का आ गया समय, ₹3 लाख के ₹4 लाख बना देगी ये कंपनी ! इस मामले में है नंबर 1

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:29 AM (IST)

    लेमन ट्री होटल्स के शेयर (Lemon Tree Share Target) में मोतीलाल ओसवाल ने निवेश की सलाह दी है जिसका टार्गेट प्राइस 185 रुपये है। कंपनी के रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ हुई है और ऑक्यूपेंसी रेट में भी सुधार हुआ है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 25-27 के दौरान अच्छा प्रदर्शन करेगी और निवेशकों को 30 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

    Hero Image
    लेमन ट्री का शेयर दे सकता है अच्छा रिटर्न

    नई दिल्ली। अक्सर लोगों का मन करता है कि वे लग्जरी 5-स्टार होटल में ठहरें और एंजॉय करें। पर ये हर किसी के बजट में नहीं। मगर लग्जरी होटल कंपनी के शेयर खरीदना आपके बजट में हो सकता है। क्योंकि जिस कंपनी के शेयर की जानकारी हम देने जा रहे हैं, उसका शेयर 142 रु के आस-पास का है और मौजूदा भाव से 30 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    गौरतलब है कि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने लग्जरी होटल कंपनी लेमन ट्री (Lemon Tree Share Target) के शेयर खरीदने की सलाह दी है, जो कि मिड-प्राइस होटल सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी होटल चेन है।

    क्यों खरीदें Lemon Tree के शेयर?

    मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक लेमन ट्री के रेवेन्यू में सालाना आधार पर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 18% की अच्छी ग्रोथ हुई। ये ग्रोथ उपलब्ध कमरों में लोगों के ठहरने की दर (Occupancy Rate) में सुधार के चलते हुई, जो कि 72.5% (सालाना आधार पर 5.90 फीसदी की वृद्धि) बढ़ी। वहीं औसत कमरा किराया (एआरआर) में अच्छी वृद्धि से भी इसे सहारा मिला, जो कि 6,236 रुपये (सालाना आधार पर 10% की वृद्धि) हो गया।
    रेनोवेशन के खर्चों के बावजूद ऑपरेटिंग लीवरेज के कारण इसका EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 1.60 फीसदी बढ़ा।

    और क्या-क्या हैं पॉजिटिव

    मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अच्छी ग्रोथ रेट बनाए रखी और हमें उम्मीद है कि यह रुझान वित्त वर्ष 26 में भी जारी रहेगा।
    ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि ऑरिका मुंबई के विस्तार (पहली तिमाही में ~72% ऑक्यूपेंसी, वित्त वर्ष 26 में ~80% की उम्मीद), अनुकूल डिमांड-सप्लाई की स्थिति, रेनोवेशन के कारण ARR और ऑक्यूपेंसी में सुधार, एडवांस्ड इन्फिनिटी 2.0 लॉयल्टी प्रोग्राम (2.1 मिलियन मेंबर्स 45% रिपीट बिज़नेस), और रिटेल डिमांड इनिशिएटिव (जिसने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के रूम रेवेन्यू में ~45% का योगदान दिया) से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

    कितना है शेयर का टार्गेट

    मोतीलाल ओसवाल ने उम्मीद जताई है कि लेमन ट्री वित्त वर्ष 25-27 के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/प्रॉफिट में 13%/16%/34% की सीएजीआर दर्ज करेगी। साथ ही वित्त वर्ष 25 में RoCE (Return on Capital Employed) 11.7% से बढ़कर वित्त वर्ष 27 तक 18% हो जाएगा।
    इसलिए ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयर के लिए 185 रु का टार्गेट दिया है, जो मौजूदा रेट यानी 142 रु से करीब 30 फीसदी अधिक है। इतने रिटर्न से 3 लाख रु का निवेश करीब-करीब 4 लाख रु बन सकता है।
    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)