Stocks To Buy: कबाड़ को Recycle कर काम की चीजें बनाने वाली कंपनी भर देगी जेब ! शेयर बना सकता है ₹4 लाख के ₹5 लाख
ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) एक रीसाइक्लिंग कंपनी है जिसके शेयरों में मौजूदा कीमत से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ग्रेविटा इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह (Gravita India Share Target) दी है और 2290 रु का टार्गेट प्राइस दिया है। कंपनी का Q1 FY26 में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 15% बढ़कर 1040 करोड़ रुपये हो गया।

नई दिल्ली। ग्रेविटा इंडिया एक रीसाइक्लिंग कंपनी है। ये पर्यावरण के अनुकूल प्रोसेस का उपयोग करके सीसा और सीसा उत्पाद, प्लास्टिक और एल्यूमीनियम के अलावा कई अन्य धातुओं को काम की चीजों में बदल देती है। ये एक लिस्टेड कंपनी है, जिसके शेयर के अपने मौजूदा रेट से अच्छा रिटर्न देने की गुंजाइश है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ग्रेविटा इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए टार्गेट भी दिया है और कारण भी बताए हैं कि क्यों ये शेयर ऊपर चढ़ सकता है। आगे जानिए पूरी बात।
ये भी पढ़ें - Swiss Banks में भारतीयों का कितना पैसा और उसमें कितना काला धन? सरकार ने संसद में खोल दिया सारा कच्चा-चिट्ठा, पढ़ें डिटेल
Gravita India Share Target
मंगलवार को BSE पर ग्रेविटा इंडिया का शेयर दोपहर के समय 1840-1845 रु की रेंज में है। जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 2290 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा रेट से आराम से 25 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। इतना रिटर्न 4 लाख रु को 5 लाख रु बना देगा।
क्यों है ग्रेविटा पर भरोसा?
ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि ग्रेविटा का Q1 FY26 में ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस हमारे अनुमान से बेहतर रहा, जिसमें कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 15% बढ़कर 1040 करोड़ रुपये (अनुमानित) हो गया। वहीं एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 22.4% बढ़कर 110 करोड़ रुपये (अनुमानित 1 अरब रुपये) हो गया।
कैसा रहा प्रॉफिट
कंपनी का प्रॉफिट मोतीलाल ओसवाल के अनुमानों के करीब 39 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 93.3 करोड़ रु रहा। आगे ग्रेविटा 1500 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना बना रही है और वित्त वर्ष 2027-28 तक 7 एलटीपीए क्षमता का लक्ष्य रख रही है।
कंपनी विजन 2029 के तहत नॉन-लीड, वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स और वैश्विक विस्तार के जरिए 25% से अधिक वॉल्यूम सीएजीआर और 35% से अधिक प्रॉफिट ग्रोथ की योजना बना रही है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयर पर दी जानकारी और सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की कोई सलाह नहीं दे रहा है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।