Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USFDA की वॉर्निंग के बाद Glenmark Pharma के शेयर में आ सकती है गिरावट! 1 महीने में चढ़ चुका 30%

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 02:24 PM (IST)

    Glenmark Pharmaceuticals को अमेरिकी दवा रेगुलेटर USFDA से एक वॉर्निंग लेटर मिला है जिसके चलते कंपनी के शेयर में गिरावट आ सकती है। यह वॉर्निंग लेटर मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद कंपनी के प्लांट के निरीक्षण के बाद जारी किया गया है। कंपनी ने कहा है कि वह FDA की चिंताओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इससे सप्लाई और रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    Hero Image
    ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर पर सोमवार के कारोबार में रखें नजर

     नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharmaceuticals) का शेयर BSE पर 14 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। ये 276.40 रु या 14.51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2181.55 रु के भाव पर बंद हुआ। जबकि बीते 1 महीने में इसका शेयर 30 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। मगर अब ग्लेनमार्क फार्मा की तरफ से एक निगेटिव खबर आई है, जिसका असर सोमवार 14 जुलाई के कारोबार में कंपनी के शेयर पर पड़ सकता है। दरअसल कंपनी को अमेरिकी दवा रेगुलेटर USFDA (US Food and Drug Administration) से एक वॉर्निंग लेटर मिला है। क्यों मिला है ये लेटर आगे जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - एक साल में 1300% रिटर्न देने वाली Micro Cap कंपनी अब बनाएगी Drone, फ्रांस की ड्रोन टेक कंपनी से मिलाया हाथ

    इंदौर फैसिलिटी के लिए मिला वॉर्निंग लेटर

    ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड को फरवरी 2025 में किए गए निरीक्षण के बाद, मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद अपने संयंत्र के लिए USFDA से एक वॉर्निंग लेटर मिला है। कंपनी ने कहा है कि इस चेतावनी से सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी और न ही फैसिलिटी के ऑपरेशन से होने वाले मौजूदा रेवेन्यू पर कोई असर पड़ेगा।

    शेयर में आ सकती है गिरावट?

    आम तौर पर किसी कंपनी को वॉर्निंग लेटर मिलना निगेटिव माना जाता है और इससे दवा कंपनी के शेयर में गिरावट भी आ सकती है।

    हालांकि ग्लेनमार्क ने कहा है कि कंपनी FDA की चिंताओं का तुरंत समाधान करने और CGMP क्वालिटी स्टैंडर्ड का अनुपालन करने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस बात पर ज़ोर दिया है कि डेटा इंटीग्रिटी से संबंधित कोई समस्या नहीं देखी गई।

    जारी किया गया फॉर्म-483

    2-13 जून 2025 तक ग्लेनमार्क की इंदौर फैसिलिटी का एफडीए जीएमपी निरीक्षण किया गया, जिसके नतीजों 8 ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म-483 प्राप्त हुआ। इस सुविधा को पहले 9 मई 2025 को ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड (OAI) स्टेटस मिला था।

    बता दें कि ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ब्रांडेड और जेनेरिक फ़ॉर्मूलेशन के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग पर केंद्रित, दवा इंडस्ट्री में काम करती है। कंपनी इनोवेशन पर फोकस करने के लिए जानी जाती है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner