Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल में 1300% रिटर्न देने वाली Micro Cap कंपनी अब बनाएगी Drone, फ्रांस की ड्रोन टेक कंपनी से मिलाया हाथ

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:32 PM (IST)

    आरआरपी डिफेंस (RRP Defense) जो कि एक माइक्रो कैप कंपनी है के शेयर ने बीते एक साल में काफी तगड़ा रिटर्न दिया है। साल भर में कंपनी का शेयर 16.11 रु से 202.90 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 1159.47 फीसदी रिटर्न मिला। अब ये कंपनी ड्रोन भी बनाएगी।

    Hero Image
    ये भारतीय Micro Cap कंपनी अब बनाएगी Drone

     नई दिल्ली। आरआरपी डिफेंस (RRP Defense) रक्षा क्षेत्र की एक माइक्रो कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैपिटल (Market Capital) सिर्फ 176.90 रु है। मगर इसके शेयर ने बीते एक साल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। BSE पर मौजूद डेटा के अनुसार 15 जुलाई 2024 को आरआरपी डिफेंस का शेयर 16.11 रु पर था, जबकि बीते शुक्रवार को ये 202.90 रु पर बंद हुआ। यानी इसने एक साल में निवेशकों को 1159.47 फीसदी रिटर्न दिया। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने तब 1 लाख रु के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू इस समय करीब 12.6 लाख रु हो गयी होती। अब आरआरपी डिफेंस ड्रोन भी बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - FD, Gold या शेयरों पर ले रहे Loan? पहला जानिए फायदे-नुकसान, वरना पड़ सकता है भारी

    फ्रांसीसी कंपनी CYGR के साथ समझौता

    आरआरपी ग्रुप ने फ्रांको-अमेरिकन और ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी सीवाईजीआर (CYGR) के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत, दोनों कंपनियां एक जॉइंट वेंचर (JV) बनाएंगी जो मेक इन इंडिया (Make in India) पहल के तहत भारत में एडवांस्ड ड्रोन सिस्टम (Advanced Drone Systems) की मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगा।

    RRP Group की होगी 90% हिस्सेदारी

    JV में आरआरपी डिफेंस लिमिटेड की 90% और CYGR की 10% हिस्सेदारी होगी। इस वेंचर के तहत नवी मुंबई में एक अत्याधुनिक ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाएगा।

    इस पार्टनरशिप का मकसद डिफेंस, सर्विलांस और स्ट्रेटेजिक ऐप्लिकेशंस के लिए नेक्स्ट जेन ड्रोन सिस्टम्स तैयार करना होगा, जिसमें लोकल मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और स्किल डेवलपमेंट पर  फोकस रहेगा।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)