IPO News: इस छोटी सी कंपनी के IPO ने कर दिया मालामाल, 62% मुनाफे के साथ हुई लिस्टिंग
मंगलवार को ग्लेन इंडस्ट्रीज (Glen Industries Share Price) की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। इसका शेयर (Glen Industries Listing Price) IPO रेट की तुलना में 60 रु या 61.86 फीसदी प्रीमियम के साथ 157 रु लिस्ट हुआ। ये एक एसएमई कंपनी (SME IPO) है जिसकी मार्केट कैपिटल 400 करोड़ रु से भी कम है।

नई दिल्ली। मंगलवार 15 जुलाई को BSE पर ग्लेन इंडस्ट्रीज (Glen Industries) की लिस्टिंग हो गयी है। ग्लेन इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग (Glen Industries Share Price) धमाकेदार रही है। इसके शेयर ने 97 रु के IPO प्राइस के मुकाबले 60 रु या 61.86 फीसदी की तेजी के साथ 157 रु (Glen Industries Listing Price) पर शुरुआत की है। लिस्टिंग के बाद ग्लेन इंडस्ट्रीज का शेयर 164.85 रु तक ऊपर चढ़ा, मगर सवा 10 बजे के आस-पास फिर से 157 रु के भाव पर आ गया। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल (Glen Industries) 377.76 करोड़ रु है।
ये भी पढ़ें - Yes Bank के लिए गुड न्यूज ! ICRA ने बॉन्ड रेटिंग को किया अपग्रेड, शेयर पर दिखा ये असर
कैसा रहा था Glen Industries IPO
ग्लेन इंडस्ट्रीज का IPO काफी शानदार रहा था। इसके IPO को 260.28 गुना आवेदन मिले थे। इसी से अनुमान लगाया जा रहा था कि शेयर बाजार में ग्लेन इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर हो सकती है।
इसके IPO में 64.97 लाख नए शेयर बेचे गए और 260.28 गुना सब्सक्राइब के साथ यह महीने के सबसे अधिक सब्सक्राइब किए गए SME IPO में से एक बन गया।
किस कैटेगरी ने कितना सब्सक्राइब किया
कंपनी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 17.46 करोड़ रुपये जुटाए। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के रिजर्व कोटा को 476.25 गुना बुक किया गया। इसके बाद रिटेल कैटेगरी को 225.15 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) कैटेगरी को 192.46 गुना सब्सक्राइब किया गया।
क्या करती है Glen Industries
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां IPO लिस्टिंग पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।