Share Market में हो सकती है सुस्त शुरुआत, महंगाई डेटा और Q1 Results पर रहेगी नजर
आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में सपाट शुरुआत होने की संभावना है क्योंकि Gift Nifty में मामूली गिरावट है। वैश्विक बाजारों (Global Market) से भी अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं। खुदरा और थोक महंगाई (Inflation Data) में आई कमी निवेशकों के लिए सकारात्मक साबित हो सकती है।

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में फ्लैट शुरुआत हो सकती है। दरअसल सुबह करीब 7.40 बजे Gift Nifty लगभग फ्लैट है। इस समय ये 2 अंक या 0.01 फीसदी की बेहद मामूली गिरावट के साथ 25172 पर है। Gift Nifty भारतीय शेयर बाजार का एक संकेतक है। दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट (Global Market) से भी भारतीय शेयर बाजार को बहुत मजबूत रुझान नहीं मिले हैं, क्योंकि US Stock Market में हल्की मजबूती आई है, जबकि एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में मिला-जुला कारोबार हो रहा है।
ये भी पढ़ें - Trump की Tariff धमकी के बीच US Stock Market में मामूली बढ़त, Asian Market में मिला-जुला रुख
महंगाई कम होने का दिखेगा असर?
भारत की खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) जून में कम होकर 2.1 प्रतिशत हो गई, जो मई में 2.82 प्रतिशत थी। वहीं थोक मूल्य सूचकांक (WPI) या थोक महंगाई जून में 20 महीनों में पहली बार नकारात्मक हो गई और मई के 0.39 प्रतिशत के मुकाबले -0.13 प्रतिशत रही। महंगाई कम होना निवेशकों के लिए पॉजिटिव हो सकता है।
आम तौर पर महंगाई कम होने पर निवेशक शेयर बाजार में निवेश बढ़ाते हैं। यदि ऐसा होता है तो बाजार को सपोर्ट मिल सकता है।
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे (Q1 Results Today)
दूसरी तरफ आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे, जिनका शेयर बाजार पर असर दिखेगा। इन कंपनियों में HDFC Life, ICICI Prudential, Just Dial, Network18, HDB Financial, स्वराज इंजंस, हैथवे केबल्स, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज और Plastiblends India शामिल हैं।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।