सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनसोल इंजीनियरिंग ने निवेशकों को कर दिया बर्बाद, 98% गिरा शेयर; आपने तो नहीं खरीद लिया?

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 11:11 AM (IST)

    जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर (Gensol Engineering Share Price) 98 फीसदी तक गिर गया है। कभी 2400 रुपये का शेयर आज 28 रुपये पर आ गया है। प्रमोटर्स अनमोल और ...और पढ़ें

    Hero Image

    जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में 98 फीसदी की गिरावट

    नई दिल्ली। जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering Share Price) का शेयर एक समय करीब 2400 रुपये है। पर आज ये शेयर 28 रुपये पर आ गया है। 13 अक्टूबर 2023 को इस कंपनी का शेयर 2,392.05 रुपये पर था, जबकि आज मंगलवार को ये शेयर 27.85 रुपये पर है। यानी ये तब से 98 फीसदी टूट चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स अनमोल और पुनीत सिंह जग्गी, दोनों भाई, पर धोखाधड़ी के आरोप लगे, जिसमें भारत के मार्केट रेगुलेटर SEBI ने आरोप लगाया कि कंपनी के ब्लूसमार्ट वेंचर के EV प्रोजेक्ट्स के बजाय पर्सनल लग्जरी (जैसे गुरुग्राम में फ्लैट) के लिए फंड का गलत इस्तेमाल किया गया, जिससे लोन डिफॉल्ट हुआ और रेगुलेटरी कार्रवाई हुई।

    नतीजे में इन भाइयों पर बैन और 2025 में IREDA द्वारा जेनसोल के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई के लिए एक्शन लेना शामिल है। 

    शेयर की हालत खराब

    • बीते 5 साल में जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर करीब 98 फीसदी टूटा है
    • 3 साल में इस शेयर में 97 फीसदी की कमजोरी आई है
    • 1 साल में ये शेयर 96.5 फीसदी फिसला है
    • 6 महीनों में जेनसोल का शेयर करीब 42 फीसदी फिसला है

    जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर ने कर दिया बर्बाद

    SEBI के प्रमोटर्स द्वारा फंड डायवर्जन, शेयर की कीमत में हेरफेर और झूठे खुलासों की जांच समेत गंभीर रेगुलेटरी दिक्कतों के साथ-साथ ज्यादा कर्ज और रेवेन्यू टार्गेट पूरे न होने जैसी कमजोर फाइनेंशियल स्थिति के कारण जेनसोल इंजीनियरिंग के स्टॉक में भारी गिरावट आई है, जिससे निवेशकों में बहुत ज्यादा अविश्वास भर गया और उन्हें भारी नुकसान भी हुआ।

    नतीजे में क्रेडिट एजेंसियों ने जेनसोल के शेयर के लिए रेटिंग में बड़ी गिरावट की और शेयर की कीमत में और भारी गिरावट आई। 

    फेक ऑर्डर का खुलासा 

    भट मोबिलिटी के साथ ₹30,000 करोड़ के बड़े EV ऑर्डर का दावा झूठा पाया गया। दावों के बावजूद प्लांट में असल में बहुत कम काम हो रहा था, जिससे कंपनी पर भरोसा और कम हो गया। SEBI ने जग्गी भाइयों को लीडरशिप रोल से बैन कर दिया, फोरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया और जेनसोल के ठिकानों पर छापा मारा।

    अनमोल और पुनीत सिंह जग्गी ने जेनसोल में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। 

    ये भी पढ़ें - अफ्रीका में चीन और फ्रांस की कंपनियों से मुकाबला कर रहे अदाणी, सवा ₹2 लाख करोड़ का है प्रोजेक्ट

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें