Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन और भारत के बीच सीधी उड़ान पर प्रधानमंत्री मोदी ने लगा दी मुहर, कल इन एयरलाइंस के शेयरों पर रखें नजर

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:09 PM (IST)

    भारत-चीन पाँच साल से अधिक समय के बाद सीधी उड़ानें (Direct Flight To China) फिर से शुरू करेंगे जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों में सुधार की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। इंडिगो और एयर इंडिया लिमिटेड जैसी एयरलाइंस उड़ानें शुरू करने की इच्छुक हैं जिससे एयरलाइन शेयरों में तेजी की संभावना है।

    Hero Image
    भारत-चीन के बीच फिर शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस

    नई दिल्ली। भारत और चीन पांच साल से अधिक समय के बाद सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेंगे। दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं बढ़ती व्यापार अनिश्चितताओं के बीच राजनीतिक संबंधों को फिर से सुधारने की कोशिश कर रही हैं।

    दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi China Visit) 7 साल बाद शनिवार को चीन पहुंचे। चीन में वे एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री एक सितंबर तक चीन में रहेंगे।

    पीएम मोदी ने किया ऐलान

    भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान की। हालांकि फिलहाल उन्होंने यह नहीं बताया कि भारत-चीन सीधी उड़ानें कब फिर से शुरू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने मंजूरी मिलने के बाद दोनों देशों के बीच उड़ानें शुरू करने की इच्छा व्यक्त की है। एयर इंडिया लिमिटेड भी चीन के लिए उड़ानें फिर से शुरू कर सकती है।

    एयरलाइंस शेयरों पर रखें नजर

    चीन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने की खबर से सोमवार को एयरलाइन शेयरों में तेजी दिख सकती है। खासकर इंडिगो के शेयर में, जो कि चीन के लिए उड़ानें बंद होने से पहले, एयर इंडिया के अलावा चीन के लिए फ्लाइट ऑपरेट करती थी।

    अन्य शेयरों में स्पाइसजेट, FlySBS Aviation और TAAL एंटरप्राइजेज भी नजर रखें।

    ये भी पढ़ें - भारत से क्या-क्या खरीदता है चीन? साल 2024 में खूब मंगाई मछली, नमक, चाय-कॉफी, मसाले, सीमेंट और कपास

    किन रूट्स के जरिए पहुंचते हैं चीन

    फिलहाल भारत से चीन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सस्पेंड हैं। इस वजह से लोग हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर के रास्त से चीन पहुंचते हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)