Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीलाल ओसवाल की सलाह - फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में मौका, फटाफट खरीदो ICICI बैंक और श्रीराम फाइनेंस के शेयर

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:53 AM (IST)

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट (Stocks To Buy) के अनुसार भारत का फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर बेहतर इनकम के दौर में है। ICICI बैंक और श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी गई है। ICICI बैंक का शेयर 19% रिटर्न दे सकता है जबकि श्रीराम फाइनेंस का शेयर 23% से अधिक रिटर्न दे सकता है। फाइनेंस सेक्टर में बैंकिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस बीमा और कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं।

    Hero Image
    मोतीलाल ओसवाल ने दी दो शेयरों को खरीदने की सलाह

    नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि भारत का फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर इनकम में सुधार के दौर में एंट्री कर रहा है और मिड टर्म में उचित वैल्यूएशन से इनके परफॉर्मेंस को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। हाल की कई अनिश्चितताओं और रेगुलेटरी प्रेशर के बावजूद, बैंकिंग, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस, बीमा और कैपिटल मार्केट्स में डायवर्स ग्रोथ ड्राइवर्स के दम पर, बेंचमार्क सूचकांकों की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस के चलते इस सेक्टर में लचीलापन दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीलाल ने अपनी रिपोर्ट में कई अन्य फैक्टर बताए हैं, जो फाइनेंस सेक्टर के लिए पॉजिटिव हैं और उसी के आधार पर इसने दो शेयरों में खरीदारी (Stocks To Buy) की सलाह दी है। 

    ICICI Bank Share Target

    पहला शेयर है आईसीआईसीआई बैंक, जो शुक्रवार को 1403.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 1670 रुपये का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा स्तर से 19 फीसदी रिटर्न दे सकता है। मोतीलाल के अनुसार बैंक ने मजबूत डिजिटलाइजेशन, विवेकपूर्ण अंडरराइटिंग और बढ़ते बिजनेस बैंकिंग सेगमेंट के साथ एक लचीले फ्रैंचाइज का निर्माण किया है, जो अब कुल लोन का लगभग 20% है।

    रिटेल, एसएमई और बिजनेस बैंकिंग द्वारा समर्थित, वित्त वर्ष 26-28 के दौरान लोन ग्रोथ लगभग 16% सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है, जबकि जमा राशि लगभग 15% सीएजीआर से बढ़नी चाहिए, जो एक मजबूत लायबिलिटी फ्रैंचाइजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा सपोर्टिव है।

    आईसीआईसीआई बैंक एक मजबूत लॉन्ग टर्म अवसर पेश करता है, जो लगातार एग्जीक्यूशन, ठोस कोर प्रदर्शन और अपने "वन बैंक वन आरओई" और "ग्राहक-360" रणनीतियों के जरिए बेहतर रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न पर फोकस करता है। वित्त वर्ष 27 तक जीएनपीए/एनएनपीए 1.6%/0.4% और 131 अरब रुपये के आकस्मिक बफर के साथ एसेट क्वालिटी मजबूत बनी हुई है।

    Shriram Finance Share Target

    शुक्रवार को श्रीराम फाइनेंस का शेयर 633.50 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसके लिए 780 रुपये का टार्गेट दिया गया है। यानी इस शेयर से 23 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है। श्रीराम फाइनेंस मजबूत ग्रामीण मांग, खासकर पुराने कमर्शियल व्हीकल्स और एमएसएमई लोन में, का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, जिसे एक स्थिर एसेट क्वालिटी प्रोफाइल और अनुशासित अंडरराइटिंग का सपोर्ट मिला हुआ है।

    जीएसटी 2.0 सुधारों, जिनसे प्रमुख ऑटो सेगमेंट (सीवी, थ्री-व्हीलर, छोटी कारें, टू-व्हीलर और ट्रैक्टर) पर जीएसटी कम हुआ है, ग्राहकों की ईएमआई देनदारियों को कम करेंगे और कैश फ्लो में सुधार करेंगे, जिससे व्हीकल फाइनेंसिंग की मांग में वृद्धि होगी।

    एमएसएमई फ्रैंचाइजी के विस्तार, मजबूत क्रॉस-सेलिंग अवसरों और कम क्रेडिट लागत के साथ, कंपनी हेल्दी ग्रोथ को बनाए रखने के लिए तैयार है। हमें उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 25-27 के दौरान लगभग 3.2%/16% के RoA/RoE के साथ लगभग 17% प्रॉफिट CAGR ऑफर करेगी, जिसे जीएसटी सुधारों से वॉल्यूम में तेजी और स्थिर ग्रामीण मांग से सहायता मिलेगी।

    ये भी पढ़ें - Market Outlook: निफ्टी ने कर लिया बड़ा ब्रेकआउट, 25,150-25,000 पर है सपोर्ट; एक्सपर्ट ने बताया अब कहां है बाधा

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)