Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dolly Khanna के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव, जानें किस Stock पर खेला दांव और किसका काटा पत्ता

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 01:57 PM (IST)

    डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो (Dolly Khanna Portfolio) में अप्रैल-जून तिमाही में दो बड़े बदलाव हुए हैं। उन्होंने सरला परफॉरमेंस फाइबर्स लिमिटेड में 1.04% हिस्सेदारी खरीदी है जिसकी वैल्यू 10.2 करोड़ रुपये है। वहीं स्टोव क्राफ्ट में अपनी पूरी 1.31% हिस्सेदारी बेच दी है। उन्होंने मार्च तिमाही में स्टोव क्राफ्ट में हिस्सेदारी बढ़ाई थी।

    Hero Image
    डॉली खन्ना ने खरीदी सरला परफॉरमेंस फाइबर्स में हिस्सेदारी

    नई दिल्ली। अप्रैल-जून तिमाही में प्रमुख निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna Portfolio) के शेयर पोर्टफोलियो में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। उन्होंने एक शेयर में अपनी पूरी हिस्सेदारी खत्म कर ली है, जबकि एक अन्य कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत से निवेशक डॉली खन्ना जैसे निवेशकों के पोर्टफोलियो पर नजर रखते हैं और उसी हिसाब से अपने निवेश की रणनीति बनाते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आगे जानिए कि डॉली खन्ना ने किस शेयर पर दांव लगाया है और किसका पत्ता अपने पोर्टफोलियो से काट दिया है।

    ये भी पढ़ें - Wazirx के बाद CoinDCX पर हुआ साइबर अटैक, ₹378 करोड़ का लगा चूना ! जानें ग्राहकों के पैसे क्या होगा?

    Sarla Performance Fibers Share Price

    डॉली खन्ना ने सरला परफॉरमेंस फाइबर्स लिमिटेड में नया निवेश किया है। उन्होंने कंपनी के 866,243 शेयर खरीदे हैं, जो 1.04 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। उनके निवेश की वैल्यू 10.2 करोड़ रुपये है। मार्च के अंत में डॉली खन्ना के पास इस कंपनी के शेयर नहीं थे।

    सरला परफॉर्मेंस एक डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ऑफर करती है जिसमें पॉलिएस्टर और नायलॉन टेक्सचर्ड, ट्विस्टेड, डाई हुए और कवर यार्न शामिल हैं। बात करें शेयर की तो इसका शेयर सोमवार को 5.85 रु या 4.99 फीसदी की मजबूती के साथ 123.15 रु पर पहुंच गया है। 4.99 फीसदी की तेजी से इसमें अपर सर्किट लग गया है।

    Stove Kraft Share Price

    वहीं स्टोव क्राफ्ट में मार्च के अंत में डॉली खन्ना की 1.31 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि जून अंत तक उन्होंने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। उससे पहले दिसंबर 2024 के अंत में डॉली खन्ना की इस कंपनी में 1.07 फीसदी हिस्सेदारी थी। यानी उन्होंने मार्च तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और फिर जून तिमाही में सारी हिस्सेदारी बेच दी।

    सोमवार को BSE पर स्टोव क्राफ्ट का शेयर दोपहर पौने 2 बजे 11.10 रु या 1.80 फीसदी की कमजोरी के साथ 605.05 रु पर है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner