Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wazirx के बाद CoinDCX पर बड़ा साइबर अटैक, ₹378 करोड़ का लगा चूना ! जानें ग्राहकों के Crypto Coin क्या होगा?

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:32 PM (IST)

    कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX Hacked) पर साइबर अटैक हुआ है। इस साइबर हमले में 378 करोड़ रु (CoinDCX News) का फ्रॉड हुआ है। हालांकि इसका कोई असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। ये फंड कॉइनडीसीएक्स के इंटरनल अकाउंट से उड़ाए गए हैं। CoinDCX ने कहा है कि इसकी भरपाई भी क्रिप्टो एक्सचेंज ही करेगा।

    Hero Image
    CoinDCX पर हुए साइबर अटैक में 378 करोड़ रु का हुआ फ्रॉड

    नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों (Cryptocurrency Exchanges) में से एक, कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX Hacked) ने एक बड़े साइबर हमले की पुष्टि की है। इस साइबर हमले के कारण एक्सचेंज के एक इंटरनल अकाउंट से लगभग 44 मिलियन डॉलर (करीब 378 करोड़ रु) का नुकसान हुआ है। यह साइबर हमला 19 जुलाई को हुआ और अगले दिन कॉइनडीसीएक्स (Coindcx News) के को-फाउंडर नीरज खंडेलवाल ने इसकी पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने कहा है कि वह अपने खुद के रिजर्व से इस नुकसान की भरपाई करेगी। मगर इस घटना से क्रिप्टोकरेंसी वर्ल्ड में सुरक्षा चिंता फिर से उजागर हो गयी है।

    ये भी पढ़ें - Delhi या Noida, कहां मिलेगा सस्ता Farm House? इस शहर में प्रॉपर्टी के दाम 30% तक कम

    यूजर्स पर क्या पड़ा असर?

    नीरज खंडेलवाल ने कहा है कि हमारी ट्रेजरी एसेट्स में से कुल लगभग 44 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। CoinDCX ट्रेजरी ही इस नुकसान की भरपाई करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा पहला और सबसे अहम मकसद एसेट्स को सुरक्षित करना रहा।

    इस मामले में CoinDCX ने एक प्रेस नोट भी जारी किया जिसमें कहा कि यह घटना केवल एक इंटरनल ऑपरेशनल अकाउंट से संबंधित रही, जिसका उपयोग एक पार्टनर एक्सचेंज पर लिक्विडिटी प्रोविजनिंग के लिए किया जाता था। कंपनी ने साफ किया कि किसी भी ग्राहक के फंड या वॉलेट प्रभावित नहीं हुए।

    समझें पूरा मामला

    • CoinDCX पर हुआ साइबर अटैक
    • एक्सचेंज के इंटरनल अकाउंट से उड़ाई गईं एसेट्स
    • ग्राहकों के अकाउंट हैं सुरक्षित
    • 378 करोड़ रु का हुआ फ्रॉड
    • CoinDCX खुद करेगी इसकी भरपाई

    कैसे हुआ ये सारा फ्रॉड

    CoinDCX ने बताया कि ये सारा फंड कई फेज से गुजरा और अंत में दो वॉलेट्स में पहुँचा। अटैकर ने वर्महोल के जरिए सोलाना-एथेरियम ब्रिज (Solana-Ethereum Bridge) और स्वैप एग्रीगेटर के रूप में जुपिटर का इस्तेमाल किया।

    फिर पैसा 1,000-4,000 SOL के बैचों में ट्रांसफर किया गया।

    कौन कर रहा जांच

    कंपनी ने कहा कि वह दो विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर घटना की फोरेंसिक जांच कर रही है। इसने भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सर्ट-इन) को भी सतर्क कर दिया है।

    पिछले साल Wazirx में हुआ था साइबर अटैक

    पिछले साल इसी तरह एक अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज, वजीरएक्स (Wazirx Hack) को भी साइबर अटैक का सामना करना पड़ा था। तब हैकर्स ने यूजर्स की 230 मिलियन डॉलर (करीब 1983 करोड़ रु) की होल्डिंग्स चुरा ली थीं।