Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi या Noida, कहां मिलेगा सस्ता Farm House? इस शहर में प्रॉपर्टी के दाम 30% तक कम

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:42 AM (IST)

    दिल्ली और नोएडा में फार्म हाउस (Farm House) की मांग बढ़ी है लेकिन इनकी कीमतों में काफी फर्क है। दिल्ली के पॉश इलाकों में फार्म हाउस 5 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक के हैं जबकि नोएडा में फार्म हाउस 2 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक में मिल जाएगा। इसकी वजह है नोएडा में रियल एस्टेट (Real Estate) के दाम दिल्ली से कम होना।

    Hero Image
    दिल्ली और नोएडा में कहां सस्ता मिलेगा फार्म हाउस

    नई दिल्ली। बहुत से लोग महंगा होने की वजह से जमीन से घर खरीदने के बजाय फ्लैट या अपार्टमेंट खरीदते हैं। वहीं कुछ लोग कंफर्ट के लिए फार्म हाउस में रहना पसंद करते हैं। दिल्ली और नोएडा दोनों ही एनसीआर (NCR) के प्रमुख शहर हैं और लग्जरी फार्म हाउसों के लिए फेमस हैं। इन दोनों जगहों पर ही फार्म हाउस की मांग में तेजी आई है, क्योंकि लोग हरियाली भरे माहौल की तलाश में रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर दिल्ली और नोएडा में फार्म हाउस की कीमतें कितनी हैं? यहां हम आपको इन दोनों शहरों में फार्म हाउसों की कीमतों की जानकारी देंगे, जो कि कई फैक्टर्स पर निर्भर हैं। इनमें लोकेशन, साइज, सुविधाएं और कनेक्टिविटी शामिल हैं। मगर ये क्लियर है कि दिल्ली में फार्म हाउस की कीमतें नोएडा के मुकाबले ज्यादा हैं।

    ये भी पढ़ें - Reliance Share Price: शानदार नतीजों के बावजूद रिलायंस के शेयर ने लगाई डुबकी, 2% से ज्यादा लुढ़का रेट, आपके पास हैं क्या?

    Delhi Farm House Price

    दिल्ली में (खासकर दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाकों जैसे छतरपुर, वसंत कुंज और महरौली में) फार्म हाउस की कीमत 5 करोड़ रुपये से शुरू होकर 50 करोड़ रुपये तक जा सकती है। इनमें एक एकड़ के फार्म हाउस की एवरेज कीमत 10-20 करोड़ रुपये के बीच है। 

    क्यों हैं इतनी अधिक कीमत

    दिल्ली में फार्म हाउसों की कीमत इतनी अधिक प्राइम लोकेशन और सीमित जमीन की वजह से है। मगर इन फार्म हाउसों में स्विमिंग पूल, लैंडस्केप गार्डन और हाई-एंड सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

    Noida Farm House Price

    वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फार्म हाउस दिल्ली के मुकाबले सस्ते में मिल सकते हैं। यहां कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू होकर 15 करोड़ रुपये तक हो सकती हैं। इनमें नोएडा के सेक्टर 135 और यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास के इलाकों में कीमतें 3-8 करोड़ रुपये के बीच हैं।

    नोएडा में फार्म हाउस की कीमत दिल्ली से कम होने का कारण नए डेवलपमेंट और जमीन की अधिक उपलब्धता है। बता दें कि नोएडा में मेट्रो कनेक्टिविटी, यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स ने निवेशकों को यहां आकर्षित किया है।

    नोएडा में रियल एस्टेट के दाम कम

    दिल्ली के फार्म हाउस  हाई-प्रोफाइल लोगों और मशहूर हस्तियों के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं, जिससे कीमतों पर और असर पड़ता है। जबकि नोएडा में रियल एस्टेट की कीमतें अभी भी दिल्ली की तुलना में 20-30% कम हैं, जिससे यह मिडिल और हाई-मिडिल क्लास के लिए ज्यादा किफायती ऑप्शन है।

    बता दें कि रियल एस्टेट पोर्टल के अनुसार नोएडा में रेडी-टू-मूव फार्म हाउस की कीमत 8000-16000 रुपये प्रति वर्ग फुट और दिल्ली में 15000-30000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक हो सकती है।