Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधाकिशन दमानी की कंपनी Dmart पर बुलिश ब्रोकरेज, दिए 2 बड़े टारगेट, पहला 5600 तो दूसरा इससे भी बहुत बड़ा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:33 PM (IST)

    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने डीमार्ट के शेयरों पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 5600 रुपये कर दिया है। खास बात है कि ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने कहा है कि बुल केस में डीमार्ट के शेयरों में और भी बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है और शेयरों का प्राइस 6600 रुपये तक पहुंच सकता है।

    Hero Image
    ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने डीमार्ट के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ाया।

    नई दिल्ली। रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट (डीमार्ट) के शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने डीमार्ट के शेयरों (Dmart Share Target Price) पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। यूबीएस ने कंपनी के मजबूत फंटामेंटल और बेहतर माहौल का हवाला देते हुए शेयरों पर 'BUY' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज की इस रिपोर्ट के बाद डीमार्ट के शेयर तेजी के साथ खुले और 4764 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीमार्ट के शेयर 18 सितंबर को 4768 रुपये के स्तर पर खुले और 4818 रुपये का हाई लगा दिया। कंपनी के शेयरों का पिछला क्लोजिंग प्राइस 4717 रुपये था।

    Dmart के शेयरों पर क्या है टारगेट प्राइस

    यूबीएस ग्लोबल रिसर्च ने डीमार्ट के शेयरों पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 5,600 रुपये कर दिया है। इससे पहले यह 5,050 रुपये था। ऐसे में मौजूदा स्तरों से कंपनी के स्टॉक्स में 18% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    यूबीएस ग्लोबल रिसर्च ने डीमार्ट के शेयरों के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी के मज़बूत डेवलपमेंट सिनेरियो के चलते की है। जुलाई के आखिरी दिनों से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस दौरान शेयर 4000 से 4763 रुपये तक पहुंच गए हैं। इसके बावजूद यूबीएस को शेयरों के वैल्युएशन सही लगते हैं और रिस्क-रिवॉर्ड भी बेहतर लग रहा है।

    'बुल केस' में और बढ़ सकता है भाव

    खास बात है कि ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने कहा है कि बुल केस में डीमार्ट के शेयरों में और भी बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है और शेयरों का प्राइस 6,600 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, मंदी की स्थिति में भाव 4400 रुपये प्रति शेयर हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- चिप्स-नमकीन बनाने वाली कंपनी के पीछे पड़े PepsiCo-ITC, टाटा-रिलायंस भी साध चुके निशाना; आखिर क्या है इसमें ऐसा

    यूबीएस ग्लोबल रिसर्च को उम्मीद है कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट स्टोर्स का संचालन करने वाली कंपनी) नेटवर्क विस्तार में तेज़ी दिखाएगी। यह रिटेलर अगले तीन वर्षों में 230-250 नए स्टोर जोड़ सकता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)