हर शेयर पर 5500 रु कमाने का मौका ! ये कंपनी बना देगी मालामाल, शानदार रहे Q1 Results
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies Share Target) के शेयर में आज अच्छी तिमाही नतीजों के कारण 2.70 फीसदी की वृद्धि हुई। मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह (Stocks To Buy) दी है और इसका टार्गेट 22100 रु रखा है जिससे 33.55 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है। कंपनी ग्रोथ के लिए जॉइंट वेंचर्स और बैकवर्ड इंटीग्रेशन पर ध्यान दे रही है।

नई दिल्ली। डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies Share Price) का शेयर मंगलवार के क्लोजिंग रेट से 435.05 रु या 2.70 फीसदी की मजबूती के साथ 16,547.25 रु पर है। इसके शेयर पर आज अच्छे तिमाही नतीजों का असर दिख रहा है। अभी इसके और ऊपर चढ़ने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर खरीदने की सलाह दी है। आइए जानते हैं इसका टार्गेट कितना है।
ये भी पढ़ें - World's Expensive Currency: ये है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी, जानें इसके आगे कहां ठहरता है अपना रुपया
Dixon Technologies Share Target
बुधवार को दोपहर में डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर 16,547.25 रु पर है, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 22100 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा रेट से 33.55 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इससे हर शेयर पर 5552.75 रु की कमाई होगी।
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक डिक्सन का पहली तिमाही में रेवेन्यू/EBITDA/नेट प्रॉफिट इसके अनुमान से आगे रहा, जिसमें मोबाइल सेगमेंट ने 125% YoY की मजबूत वृद्धि दर्ज की।
ये है Dixon की खास स्ट्रेटेजी
डिक्सन ग्रोथ के लिए दो-आयामी रणनीति अपना रही है। 1) लॉन्ग टर्म में बिक्री बढ़ाने के लिए जॉइंट वेंचर्स के जरिए मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंधों को मजबूत करना, और 2) बैकवर्ड इंटीग्रेशन के लिए विभिन्न सेगमेंट्स की कंपनियों के साथ सहयोग और साझेदारी पर ध्यान देना।
रेवेन्यू-प्रॉफिट में कितनी ग्रोथ की उम्मीद
हाई मोबाइल वॉल्यूम और बढ़े हुए कैपेक्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के लिए अपने अनुमानों को संशोधित किया है और वित्त वर्ष 25-वित्त वर्ष 28 के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/नेट प्रॉफिट में 33%/36%/45% की CAGR की उम्मीद जताई है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि वित्त वर्ष 26/वित्त वर्ष 27/वित्त वर्ष 28 के लिए 3.8%/4.0%/4.2% के EBITDA मार्जिन की उम्मीद है, जो PLI के बाद बैकवर्ड इंटीग्रेशन पर बढ़े फोकस का नतीजा है। इसके नतीजे में वित्त वर्ष 25-वित्त वर्ष 28E के दौरान नेट प्रॉफिट के लिए 45% की CAGR का अनुमान है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।