World's Expensive Currency: ये है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी, जानें इसके आगे कहां ठहरता है अपना रुपया
Most Expensive Currency कुवैती दिनार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है। ये इतनी महंगी करेंसी है कि इसके आगे डॉलर-पाउंड भी कमजोर हैं। वहीं रुपया भी कुवैती दिनार के आगे काफी कमजोर है। 1 कुवैती दिनार इस समय 283.09 रु के बराबर है। वहीं 1 कुवैती दिनार 3.28 डॉलर के बराबर है।

नई दिल्ली। दुनिया के हर देश की अपनी करेंसी होती है। कई देशों की करेंसी बहुत कमजोर होती है। इतनी कमजोर कि भारतीय करेंसी का 1 रुपया वहां की करेंसी के कई यूनिट के बराबर होता है। उदाहरण के लिए 1 भारतीय रुपया इस समय 188.66 Indonesian Rupiah के बराबर है।
पर कई देश ऐसे भी हैं, जिनकी करेंसी भारतीय रुपये के मुकाबले काफी मजबूत (Expensive Currency in the World) है। इनमें डॉलर (Dollar) तो है ही और भी देशों की करेंसी शामिल हैं। मगर शायद आप दुनिया की सबसे महंगी करेंसी के बारे में न जानते हों। आइए हम बताते हैं और साथ ही जानेंगे कि सबसे मजबूत करेंसी के सामने भारत का रुपया कहां टिकता है।
ये भी पढ़ें - इन भारतीयों का है Burj Khalifa में आशियाना, जानें दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में कितना है फ्लैट का रेट
Kuwaiti Dinar है सबसे मजबूत
दुनिया की सबसे मजबूत और महंगी करेंसी कुवैत की है। कुवैत का Kuwaiti Dinar करेंसी के मामले में पूरी दुनिया में सबसे महंगा है। इसके सामने अमेरिकी डॉलर (US Dollar) भी कमजोर है। 1 कुवैती दिनार 3.28 डॉलर के बराबर है।
कहां ठहरता है भारतीय रुपया
कुवैती दिनार भारतीय रुपये (KWD To INR) के मुकाबले काफी मजबूत है। 1 कुवैती दिनार इस समय 283.09 रु (Indian Rupees vs Kuwaiti Dinar) के बराबर है। इस हिसाब से भारत के 1 लाख रु सिर्फ 353.25 कुवैती दिनार के बराबर बनेंगे।
क्यों इतना है मजबूत कुवैती दिनार
एक छोटा सा देश होने के बावजूद, कुवैत की मजबूत तेल पर आधारित इकोनॉमी, उच्च प्रति व्यक्ति आय और बड़े सॉवरेन रिजर्व ने इसकी करेंसी को लगातार ग्लोबल चार्ट टॉप पर बने रहने में मदद की है। इन फैक्टर्स के अलावा वहां की सरकार भी कीमतों में उतार-चढ़ाव से बचने के लिए करेंसी पर मजबूत पकड़ बनाए रखती है।
कम मुद्रास्फीति, हाई इनकम और पॉजिटिव ट्रेड बैलेंस भी देश की इकोनॉमी में सहायक होते हैं, जो ग्लोबल इकोनॉमी में कुवैती दिनार की वैल्यू मजबूत रखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।