Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन भारतीयों का है Burj Khalifa में आशियाना, जानें दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में कितना है फ्लैट का रेट

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:10 AM (IST)

    बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (worlds tallest building) में कई भारतीयों के फ्लैट हैं। कारोबारी जॉर्ज नेरेमपराम्बिल के पास 22 अपार्टमेंट हैं। शिल्पा शेट्टी को उनके पति ने शादी की सालगिरह पर 50 करोड़ का अपार्टमेंट गिफ्ट किया था। मोहनलाल के पास 29वीं मंजिल पर एक बेडरूम का अपार्टमेंट है।

    Hero Image
    किन भारतीयों के पास है बुर्ज खलीफा में प्रॉपर्टी

    नई दिल्ली। दुबई का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहली तस्वीर आती है बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) की, जो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (World's Tallest Building) है। बुर्ज खलीफा एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग है। पर क्या आप जानते हैं कि कई भारतीयों के पास बुर्ज खलीफा में फ्लैट या अपार्टमेंट है? इनमें कारोबारी जॉर्ज नेरेमपराम्बिल (George V Nereamparambil), एक्टर मोहनलाल (Mohanlal) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) शामिल हैं। आइए जानते हैं इन लोगों के फ्लैट के बारे में। साथ ही जानेंगे कि बुर्ज खलीफा में फ्लैट का रेट कितना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Stocks in News : इंफोसिस, टाटा कंज्यूमर, बजाज हाउसिंग और Paytm समेत इन शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकती है हलचल

    Shilpa Shetty Dubai Property

    शिल्पा शेट्टी के पास बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट है, जो उन्हें उनके पति राज कुंद्रा ने शादी की सालगिरह पर तोहफे में दिया था। दुनिया की सबसे ऊँची इमारत की 19वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट की कीमत ₹50 करोड़ से ज़्यादा आंकी जाती है।

    Mohanlal Burj Khalifa Apartment

    साउथ के दिग्गज एक्टर मोहनलाल ने भी बुर्ज खलीफा की 29वीं मंजिल पर एक बेडरूम का अपार्टमेंट खरीदा था। 940 वर्ग फुट में फैले इस अपार्टमेंट से दुबई फाउंटेन और नीचे बसे शहर का नजारा दिखता है। इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। ये प्रॉपर्टी मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा मोहनलाल के नाम पर रजिस्टर्ड है।

    George V Nereaparambil Burj Khalifa Apartment

    जॉर्ज वी नेरेपाराम्बिल केरल के एक भारतीय कारोबारी हैं, जिनके पास बुर्ज खलीफा में 22 अपार्टमेंट हैं। इससे वे इस बिल्डिंग के सबसे बड़े प्राइवेट ओनर बन गए हैं। उन्हें अक्सर "किंग ऑफ बुर्ज खलीफा" कहा जाता है।

    कितनी है बुर्ज खलीफा में फ्लैट/अपार्टमेंट की कीमत

    बता दें कि 1 रूम का अपार्टमेंट ही बुर्ज खलीफा में करीब 7 करोड़ रु का है। वहीं 2 रूम का अपार्टमेंट कम से कम 10.80 करोड़ रु में मिलेगा। वहीं अधिकतम 20-22 करोड़ रु और कुछ प्रॉपर्टीज की इससे भी अधिक है।