चीन ने भारत के लिए खोले दरवाजे, रेयर अर्थ मिनरल समेत इन दो चीजों से हटाया प्रतिबंध
चीन ने भारत को उर्वरक रेयर अर्थ मैग्नेटिक खनिजों और सुरंग खोदने वाली मशीनों के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटा दिए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वांग यी से मुलाकात के दौरान इन वस्तुओं पर लगे प्रतिबंधों को हटाने का अनुरोध किया था। चीन ने इन वस्तुओं के संबंध में भारतीय अनुरोधों पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। चीन ने भारत को उर्वरकों, रेयर अर्थ मैगनेटिक/खनिजों और सुरंग खोदने वाली मशीनों के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। ये तीनों ही माँगें नई दिल्ली ने बीजिंग से तब की थीं जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की थी।
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन की भारत यात्रा पर आए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को जयशंकर को आश्वासन दिया कि चीन ने इन तीनों वस्तुओं के संबंध में भारतीय अनुरोधों पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि वास्तव में, भारतीय पक्ष की समझ यह है कि शिपमेंट पहले ही शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें: भारत की धरती से इस कीमती चीज को निकालेगा जापान, चीन को लगा जोर का धक्का; हिंदुस्तान की तरक्की का रास्ता पक्का!
प्रतिबंध से पड़ रहा था असर
भारत ने चीन के सामने अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया था। उर्वरकों पर अचानक प्रतिबंधों ने रबी सीजन में डाई-अमोनियम फॉस्फेट की उपलब्धता को सीधे प्रभावित किया था। इसी तरह, उसने भारत में प्रमुख बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के लिए टनल बोरिंग मशीनों की खेप रोक दी थी, जिनमें विदेशी संस्थाओं ने अपनी चीन स्थित यूनिट्स में निर्मित मशीनें भी शामिल थीं।
ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों ने रेयर अर्थ मैगनेटिक और खनिजों पर चीनी प्रतिबंधों को लेकर गंभीर चिंताएँ व्यक्त की थीं, जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था। ये निर्णय दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षा कारणों से लिए गए थे।
ट्रंप टैरिफ के बीच जरूरी कदम
यह समझौता एक महत्वपूर्ण संदेश देता है क्योंकि यह ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका ने भारत के प्रति अपना रुख कड़ा कर दिया है। अमेरिकी के बड़े अधिकारी लगातार रूस के साथ संबंधों को लेकर नई दिल्ली की आलोचना कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने अतिरिक्त शुल्कों के अलावा 25 प्रतिशत का अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा शुल्क लगाया है, जिससे कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया है।
चीन को ट्रंप टैरिफ से 90 दिन की राहत
भारत ने इस तथ्य पर भी ध्यान दिया है कि नई दिल्ली पर कड़ी कार्रवाई करते हुए, ट्रंप प्रशासन ने बीजिंग के प्रति अधिक उदार रुख अपनाया है। उसने व्यापार युद्धविराम को 90 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है और चीन को उच्च-स्तरीय चिप्स के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने के अलावा शुल्क लगाने में भी 90 दिनों की देरी की है।
शेयर बाजार में तेजी
भारत में सेमीकंडक्टर को लेकर तेजी से काम चल रहा है। ऐसे में रेयर अर्थ मैगनेट पर प्रतिबंध हटने से इसे बल मिलेगा। ऑटो सेक्टर पर भी इस प्रतिबंध पर असर दिखा था। ऐसे में अब शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर के टाटा मोटर्स में तेजी दिखने को मिली। यह 3.33 फीसदी उछला। दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 401.56 अंक या 0.49 फीसदी बढ़कर 81,675.31 पर और निफ्टी 109.65 अंक या 0.44 फीसदी बढ़कर 24,986.60 पर ट्रेड कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।