'रेयर अर्थ एलिमेंट्स चोरी कर रहे विदेशी एजेंट', चीनी खुफिया एजेंसी का आरोप; ये ड्रैगन की नई चाल या फिर कुछ और?
चीन की खुफिया एजेंसी ने विदेशी खुफिया एजेंसियों पर रेयर अर्थ एलिमेंट्स (Rare earth elements) चोरी करने का आरोप लगाया है। हालांकि उसने किसी भी देश का नाम नहीं लिया। अमेरिका के टैरिफ से निपटने के लिए चीन पहले रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर बैन लगाता है और अब चोरी का आरोप लगा रहा है।

नई दिल्ली। रेयर अर्थ एलिमेंट्स का सबसे बड़ा उत्पादक चीन ने एक बार फिर से नई चाल चली है। उसने किसी भी देश का नाम लिए बिना आरोप लगाया है कि विदेशी एजेंट उसके यहां से रेयर अर्थ एलिमेंट्स की चोरी कर रहे हैं। चीनी राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने विदेशी संस्थाओं पर इन वस्तुओं की तस्करी का आरोप लगाया। बीजिंग दुर्लभ खनिजों (Rare earth elements) को एक रणनीतिक संपत्ति मानता है और वह अमेरिका के साथ टैरिफ समझौते को लेकर इसका इस्तेमाल कर रहा है। अप्रैल में उसने रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
चीन के सुरक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को वीचैट पर एक पोस्ट में कहा, "हाल के वर्षों में, विदेशी जासूसी और खुफिया एजेंसियों और उनके एजेंटों ने गैरकानूनी लोगों के साथ मिलीभगत करके रेयर अर्थ एलिमेंट्स चुराने के लिए उकसाने का प्रयास किया। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा कर रहा है।"
अमेरिकी टैरिफ से निपटने का चीन का प्लान
अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ से निपटने के लिए चीन दुर्लभ खनिजों का इस्तेमाल कर रहा है। उसने व्यापार युद्ध में इन धातुओं और रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन में अपने प्रभुत्व का लाभ उठाया। इन दुर्लभ खनिजों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कई प्रकार के उत्पादों के निर्माण के लिए किया जाता है। अधिकतर देश इन एलिमेंट्स के लिए चीन पर निर्भर है।
चीन द्वारा नियमों में किए गए बदलाव के बाद फोर्ड मोटर कंपनी को उत्पादन में कटौती करनी पड़ी। सिर्फ फोर्ड ही नहीं कई मोटर कंपनियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
चीन की नई चाल या फिर कुछ और
चीन ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स की चोरी करने का आरोप (rare earth elements smuggling) तो लगाया लेकिन उसने किसी भी देश का नाम नहीं लिया। अब सवाल यह उठता है कि ये चीन की नई चाल है फिर कुछ और। क्योंकि वह अमेरिका के टैरिफ का जवाब रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर बैन लगाकर दिया है।
चीनी खुफिया एजेंसी (china spy agency) ने दावा किया है कि उसने एक अज्ञात देश द्वारा भंडारण के लिए रेयर अर्थ एलिमेंट्स को अवैध रूप से प्राप्त करने के प्रयास को विफल कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।