सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks To Buy: 30% रिटर्न के लिए फटाफट खरीद लें V-Mart Retail के शेयर ! हाथ से न निकल जाए मौका

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:15 AM (IST)

    आज वी-मार्ट रिटेल के शेयर (V-Mart Share Price) में गिरावट देखी जा रही है लेकिन मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इस पर भरोसा जताया है। फर्म ने शेयर का टार्गेट (V-Mart Share Target) 1035 रु दिया है जो मौजूदा रेट से 30% ज्यादा है। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 13% बढ़ा है।

    Hero Image
    वी-मार्ट के शेयर में आ सकती है 30% तक की तेजी

    नई दिल्ली। आज सोमवार को वी-मार्ट रिटेल के शेयर (V-Mart Retail Share Price) में गिरावट दिख रही है। करीब पौने 11 बजे ये BSE पर 803.45 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 8.45 रु या 1.05 फीसदी गिरकर 795 रु पर है। हालांकि इसने शुरुआत हरे निशान में 810 रु पर की थी। आज की गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने वी-मार्ट रिटेल पर भरोसा जताते हुए इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है। आइए जानते हैं कितना है शेयर का टार्गेट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - ये हैं भारत के टॉप 10 अमीर राज्य, जहां लोगों की कमाई है सबसे ज्यादा, पहले नबंर पर कौन?

    V-Mart Retail Share Target 2025

    मोतीलाल ओसवाल ने वी-मार्ट के शेयर का टार्गेट 1035 रु दिया है, जो इसके मौजूदा रेट से करीब 30 फीसदी की ग्रोथ होगी। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक VMART का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में साल-दर-साल 13% बढ़ा, जिसकी असल वजह इसके स्टोरों की संख्या में 14% ग्रोथ रही, जबकि SSSG (Same Store Sales Growth) में 1% की गिरावट आई, क्योंकि ईद का त्योहार वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में ट्रांसफर हो गया था।

    EBITDA में साल-दर-साल लगभग 28% की वृद्धि हुई, जो कम इन्वेंट्री प्रोविजनिंग और A&P खर्च में कमी के कारण हुआ। EBITDA मार्जिन बढ़कर 14.3% (165 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि) हो गया।

    ग्रोथ की है उम्मीद

    कंपनी मैनेजमेंट 12-15% नेट स्टोर ग्रोथ और मिड-टू-हाई सिंगल डिजिट SSSG का लक्ष्य बनाए हुए है। साथ ही सभी क्षेत्रों में अनुशासित कॉस्ट कंट्रोल के कारण प्रॉफिटैबिलिटी में लगातार सुधार हो रहा है।

    मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक कंपनी के FY26/27E EBITDA में लगभग 2% की वृद्धि की उम्मीद है, जो कोर VMART फॉर्मेट में बेहतर मार्जिन प्रदर्शन के कारण संभव है। वहीं FY25-28E के दौरान रेवेन्यू/EBITDA में 16%/25% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) का अनुमान है, जो स्टोर ग्रोथ में लगभग 12% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर और मिड-सिंगल-डिजिट SSSG से संभव है।

    हाल के दिनों में शेयर का फिसलना भी फायदेमंद

    मोतीलाल ओसवा ने कहा है कि पिछले 1 महीने में VMART 9% और साल 2025 में अब तक 20% फिसला है। पर बेहतर प्रॉफिटैबिलिटी के साथ, ये गिरावट इसके वैल्युएशन को और आकर्षक बनाती है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयर पर दी गई राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें