Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं भारत के टॉप 10 अमीर राज्य, जहां लोगों की कमाई है सबसे ज्यादा, पहले नंबर पर कौन?

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:43 AM (IST)

    भारत के विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति इनकम (Per Capita Income) अलग-अलग है। इनमें प्रति व्यक्ति आय के मामले में कर्नाटक अव्वल है। कर्नाटक में प्रति व्यक्ति आय (Richest States in India) सर्वाधिक 204605 रु है। ये भारत का इकलौता राज्य है जहां प्रति व्यक्ति आय 2 लाख रु से अधिक है।

    Hero Image
    प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से सबसे आगे है कर्नाटक

    नई दिल्ली। भारतीयों की प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) पर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1,14,710 रुपये हो गई। ये जानकारी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में पेश की गई एक रिपोर्ट में दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक स्थिर मूल्यों (Constant Prices) पर प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय (NNI) 2014-15 में 72,805 रुपये थी, जो अब 1,14,710 रु तक पहुंच गयी। यह पिछले एक दशक की तुलना में 41,905 रुपये की वृद्धि है। मगर क्या आप जानते हैं कि किस राज्य/केंद्र शासित राज्य (UT) में प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक (Highest Income States India) है? आइए बताते हैं।

    ये भी पढ़ें - Stocks in News: राइट्स, टाइटन, जायडस लाइफ, बैंक ऑफ बड़ौदा और जेके सीमेंट पर रखें नजर, दिख सकती है हलचल

    कौन है नंबर 1 (Richest States in India)

    उपलब्ध डेटा के अनुसार, भारत में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय (वित्त वर्ष 24-25) वाले टॉप 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पहले नंबर पर कर्नाटक है, जहां प्रति व्यक्ति आय 2,04,605 रुपये है। इसके बाद तमिलनाडु 1,96,309 रुपये, हरियाणा 1,94,285 रुपये, तेलंगाना 1,87,912 रुपये, महाराष्ट्र 1,76,678 रुपये और हिमाचल प्रदेश 1,63,465 रुपये का नंबर है।

    लिस्ट में आगे उत्तराखंड 1,58,819 रुपये, पुडुचेरी 1,55,533 रुपये, आंध्र प्रदेश 1,41,609 रुपये और पंजाब 1,35,356 रुपये है।

    देखें लिस्ट

    क्रम संख्या राज्य प्रति व्यक्ति आय (₹)
    1. कर्नाटक  2,04,605
    2. तमिलनाडु 1,96,309
    3. हरियाणा 1,94,285
    4. तेलंगाना 1,87,912
    5. महाराष्ट्र 1,76,678
    6. हिमाचल प्रदेश 1,63,465
    7 उत्तराखंड 1,58,819
    8. पुडुचेरी 1,55,533
    9. आंध्र प्रदेश 1,41,609
    10. पंजाब 1,35,356

    इन राज्यों में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख रु से कम

    जिन राज्यों में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख रु से कम है, उनमें असम 81,127 रुपये, छत्तीसगढ़ 93,161 रुपये, एमपी 70,343 रुपये, मेघालय 77412  रुपये, पश्चिम बंगाल 82,781 रुपये और जम्मू कश्मीर 81,774 रुपये शामिल हैं। कुछ राज्यों की प्रति व्यक्ति आय का खुलासा नहीं हुआ है।

    क्यों कम-ज्यादा बढ़ती है प्रति व्यक्ति आय

    पंकज चौधरी ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि अलग-अलग होती है। उन्होंने आगे विस्तार से बताया कि राज्यों में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के अंतर के लिए आर्थिक विकास के विभिन्न स्तर, क्षेत्रीय संरचना, स्ट्रक्चरल असमानताएं और गवर्नेंस मैकेनिज्म में अंतर जैसे कई फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं।