इस कंपनी को मिला 6 साल के लिए Aadhaar Centre चलाने का ठेका, शेयर खरीदने की मची लूट
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International share price) को UIDAI से 2055.35 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर जिला स्तरीय आधार सेवा केंद्र स्थापित करने और चलाने के लिए है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में 4% की तेजी आई है। यह प्रोजेक्ट 6 सालों में पूरा होने की उम्मीद है।
नई दिल्ली। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International share price) को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI Aadhar service centers) से जिला स्तरीय आधार सेवा केंद्र (District Level Aadhar Seva Kendra) सेवा प्रदाता के रूप में काम करने का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कीमत करीब ₹2,055.35 करोड़ है। इसमें सभी चार्ज और टैक्स शामिल हैं।
बीएसएल इंटरनेशनल के शेयर की कीमत आज शुरुआती कारोबार में NSE पर 4% बढ़कर 384 रुपये हो गई। पिछले एक महीने में इस शेयर में 6.4% और पिछले 6 महीनों में लगभग 10% की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें: क्या रेखा झुनझुनवाला ने किया हर्षद मेहता जैसा काम! महुआ मोइत्रा के गंभीर आरोप, नाजारा के शेयरों से जुड़ा मामला
ये ऑर्डर पूरे भारत में जिला-स्तरीय आधार सेवा केंद्र (एएसके) स्थापित करना और उनका संचालन करना, एएसके पर अपॉइंटमेंट/वॉक-इन आधारित आधार इनरोलमेंट, अपडेट और अन्य तरह की आधार सेवाएँ शामिल है। इसे छह सालों के अंदर में पूरा होने की उम्मीद है।
इस प्रोजेक्ट में प्रमोटर/प्रमोटर समूह/समूह कंपनियों का उस यूनिट में कोई हित शामिल नहीं है जिसने आदेश/अनुबंध प्रदान किए हैं न ही यह संबंधित पार्टी लेनदेन के अंतर्गत आता है। धारक ए. मेहता कंपनी सचिव एवं अनुपालन अधिकारी हैं।
शेयर प्राइस परफॉर्मेंस
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज शेयर ने 5 साल में 1,365.24% का रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल मे इसमें गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान इसमें 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक यह 21 फीसदी तक टूट चुका है। वहीं 6 महीने में इसमें तेजी देखने को मिली। यह इस दौरान 8 फीसदी तक उछला है। 1 महीने में यह 5 फीसदी तक उछला है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।