Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या रेखा झुनझुनवाला ने किया हर्षद मेहता जैसा काम! महुआ मोइत्रा के गंभीर आरोप, नाजारा के शेयरों से जुड़ा मामला

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रेखा झुनझुनवाला पर इनसाइडर ट्रेडिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह पूरा मामला नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आई भारी गिरावट से जुड़ा है जिसमें रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी थी और उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के आने से पहले अपना पूरा स्टैक बेच दिया था।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:24 PM (IST)
    Hero Image
    महुआ मोइत्रा ने रेखा झुनझुनवाला पर इनसाइडर ट्रेडिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं।

    नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming Bill 2025) को बैन करने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बिल से नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies Share) समेत कई गेमिंग कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। नजारा टेक्नोलॉजीज के स्टॉक तो 4 ट्रेडिंग सेशन में करीब 28 फीसदी तक टूट गए हैं। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला पर इनसाइडर ट्रेडिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ आने वाले बिल से पहले रेखा झुनझुनवाला ने नाज़ारा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी पूरी तरह से बेच दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआ मोइत्रा ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "यह साफ-साफ इनसाइडर ट्रेडिंग है। अगर अमेरिका में ऐसा होता तो SEC पूरी जांच करता और फ़ोन व डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले जाते। लेकिन, भारत में लोग चुप हैं और मार्केट नियामक सेबी सो रहा है।" आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है इनसाइर ट्रेडिंग और क्यों इसके चलते रेखा झुनझुनवाला क्यों महुआ मोइत्रा के निशाने पर आ गईं।

    हर्षद मेहता के जमाने से चली आ रही इनसाइडर ट्रेडिंग

    इनसाइडर ट्रेडिंग या फ्रंट रनिंग, शेयर बाजार में गैरकानूनी है। दरअसल, यह शेयर मार्केट में वह अपराध है जिसके जरिए आम निवेशकों को चूना लगाया जाता है। इनसाइडर ट्रेडिंग को हिंदी में भेदिया कारोबार भी कहा जाता है। इसमें किसी व्यक्ति को किसी कंपनी के अंदर की खबरों की पूरी जानकारी रहती है। ऐसे में वह व्यक्ति शेयरों में पॉजिशन बनाता है और खबर आने से पहले शेयरों को बेचकर तगड़ा प्रॉफिट कमाता है। इस पूरी कवायद में आम निवेशक ऊंचे भाव पर शेयर लेकर फंस जाता है। 90 के दशक में हर्षद मेहता ने इनसाइडर ट्रेडिंग का खूब इस्तेमाल किया था।

    रेखा झुनझुनवाला पर क्यों उठे सवाल

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मानें तो नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में रेखा झुनझुनवाला द्वारा पूरी हिस्सेदारी बेचने की कवायद एक तरह से इनसाइ़डर ट्रेडिंग है। शायद रेखा झुनझुनवाला को पहले से खबर थी कि ऑनलाइन गेमिंग बिल आने वाला है इसलिए उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी समय रहते बेच दी। हालांकि, यह सिर्फ आरोप है। 

    नजारा टेक में था झुनझुनवाला फैमिली का बड़ा स्टैक

    बता दें कि रेखा झुनझुनवाला नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ की एक प्रमुख शेयरधारक थीं। उनके दिवगंत पति और मशहूर निवेशक, राकेश झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 2017 में निवेश किया था। मार्च 2025 के अंत तक, रेखा झुनझुनवाला पास 61.8 लाख शेयर थे, जो कंपनी में 7.06 प्रतिशत की हिस्सेदारी के बराबर थे। हालाँकि, जून तक रेखा झुनझुनवाला ने अपनी फैमिली फर्म के माध्यम से कंपनी में 1,225 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी।