3300 या फिर से 2500, कहां जाएगा Asian Paints के शेयरों का भाव, तिमाही नतीजे और तेजी पर ब्रोकरेज ने दी ये राय
एशियन पेंट्स के शेयरों में अक्तूबर 2024 के बाद से लगातार गिरावट देखने को मिली थी और यह 3300 रुपये से टूटकर 2100 रुपये तक के स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि, इस साल अक्तूबर के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है और दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद 2 ब्रोकरेज हाउसेज ने टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं।

दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी आई।
नई दिल्ली। एशियन पेंट्स के शेयरों (Asian Paints Shares) में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है और कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद 13 नवंबर को यह पेंट स्टॉक 4 फीसदी तक चढ़ गया है। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल अक्तूबर से एशियन पेंट्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और यह स्टॉक 3300 रुपये के स्तर से गिरकर 4 से 5 महीने के अंदर 2100 रुपये के करीब पहुंच गया था। हालांकि, अब एशियन पेंट्स के शेयरों में फिर तेजी देखने को मिल रही है, और पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 15 फीसदी तक चढ़ गया है।
पिछले साल दिसंबर के बाद से एशियन पेंट्स के 2500 से 2100 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहे थे। हर बार 2500 रुपये के स्तर से इस शेयर में बिकवाली हावी हो जाती थी, लेकिन अक्तूबर के बाद से एशियन पेंट्स के शेयरों में लगातार तेजी आई और यह 2500 रुपये के ऊपर जाकर अब 2878 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में इस पेंट स्टॉक में और बड़ी तेजी के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
Q2 में कंपनी का बेहतरीन प्रदर्शन
एशियन पेंट्स ने वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में सभी प्रमुख पैमानों पर स्पष्ट रूप से बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी के डॉमेस्टिक डेकोरेटिव वॉल्यूम में 10.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो बाजार की 4-5 प्रतिशत की उम्मीदों से दोगुनी से भी ज़्यादा है। वहीं, नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 47 प्रतिशत बढ़कर 1,018 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व 6.4 प्रतिशत बढ़कर 8,531 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, EBITDA 21.3 प्रतिशत बढ़कर 1,503 करोड़ रुपये तो मार्जिन 200 आधार अंकों से ज़्यादा बढ़कर 17.6 प्रतिशत हो गया।
शेयर पर ब्रोकरेज फर्म की राय
जेफरीज ने एशियन पेंट्स के शेयर पर अपनी 'BUY' कॉल बरकरार रखी, और इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3,300 रुपये प्रति शेयर कर दिया।
एचएसबीसी ने भी एशियन पेंट्स के शेयरों पर अपनी 'BUY' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3,050 रुपये कर दिया है।
हालांकि, गोल्डमैन सेस ने एशियन पेंट्स के शेयरों को 'SELL' करने की सलाह दी और 2,500 रुपये का लक्ष्य रखा। इस ब्रोकरेज फर्म ने दूसरी तिमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन का हवाला जरूर दिया लेकिन दूसरी छमाही में इस गति को बनाए रखने में चुनौतियों का संकेत भी दिया।
ये भी पढ़ें- घाटे से मुनाफे में आई गजल अलघ की कंपनी, रिजल्ट के बाद भागे Mamaearth के शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर आधारित है, यह निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।