Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दवा बनाने वाली Amanta Healthcare का IPO खुला, GMP 22% से ज्यादा, कब तक है पैसा लगाने का मौका

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:24 AM (IST)

    अमंता हेल्थकेयर का आईपीओ (Amanta Healthcare IPO GMP) 1 सितंबर से 3 सितंबर 2025 तक खुला है जिसका प्राइस बैंड ₹120 से ₹126 प्रति शेयर है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से ₹126 करोड़ जुटाना है जिससे BSE और NSE पर लिस्टिंग होगी। पहले दिन GMP अच्छा है जो ₹28 है। लॉट साइज 119 शेयरों का है और शेयरों का अलॉटमेंट 4 सितंबर को संभावित है।

    Hero Image
    अमंता हेल्थकेयर का आईपीओ करा सकता है कमाई

    नई दिल्ली। आज सोमवार 1 सितंबर से अमंता हेल्थकेयर का आईपीओ (Amanta Healthcare IPO GMP) खुल गया है। इसका आईपीओ 3 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा। फार्मा कंपनी ने अपने आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड ₹120 से ₹126 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का मकसद नए शेयर जारी करके अमांता हेल्थकेयर के आईपीओ से ₹126 करोड़ जुटाना है। इस तरह, पूरा आईपीओ फंड कंपनी की बैलेंस शीट में जाएगा। इसके बाद कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। पहले ही दिन इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) भी काफी शानदार है।

    लॉट साइज और GMP

    अमंता हेल्थकेयर के आईपीओ में लॉट साइज 119 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 119 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बात करें GMP की तो इंवेस्टरगेन के मुताबिक अमंता हेल्थकेयर का शेयर ग्रे-मार्केट में 28 रु के प्रीमियम पर चल रहा है।

    यानी मौजूदा GMP के आधार पर अमंता हेल्थकेयर के शेयर की लिस्टिंग 22 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर हो सकती है। पर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग तक घट और बढ़ सकता है।

    कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग

    उपलब्ध जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को अमंता हेल्थकेयर अपने शेयर अलॉट कर सकती है। वहीं संभावना है कि इसकी लिस्टिंग 8 सितंबर को होगी।

    ये भी पढ़ें - Reliance Industries और Indigo के शेयर देंगे 25% तक रिटर्न ! ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह, सेफ्टी भी ज्यादा

    क्या है कंपनी का बिजनेस

    अमंता हेल्थकेयर एक दवा कंपनी है जो कई तरह के स्टेराइल लिक्विड प्रोडक्ट्स - पैरेंटेरल प्रोडक्ट्स - बनाती और बेचती है, जिन्हें एसेप्टिक ब्लो-फिल-सील ("एबीएफएस") और इंजेक्शन स्ट्रेच ब्लो मोल्डिंग ("आईएसबीएम") तकनीक से प्लास्टिक कंटेनर में पैक किया जाता है।

    यह छह चिकित्सीय क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में पैरेंटेरल ("एलवीपी") और छोटी मात्रा में पैरेंटेरल ("एसवीपी") बनाती है। इसके अलावा, कंपनी मेडिकल डिवाइस भी बनाती है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)