महीनेभर में 40% चढ़ा यह शेयर, एक साल में भाव 50 से 300 रुपये के पार, किसानों के लिए काम करती है ये कंपनी
NACL Share Price NACL के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 355% रिटर्न दिया है जबकि 5 साल की अवधि में यह करीब 700 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। दरअसल कंपनी में नई जान फूंकने विस्तार योजना और क्लीयर रोडमैप के लिए जाने जाने वाले एक नए प्रमोटर के आने से निवेशक खुश हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। एग्रोकेमिकल कंपनी एनएसीएल (NACL Share Multibagger Return) के शेयरों में पिछले एक महीने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में यह शेयर 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। हैरान करने वाली बात है कि कंपनी लगातार कमजोर आय और सुस्त वैश्विक मांग के कारण दबाव में थी, लेकिन कंपनी के शेयरों में अचानक आई इस तेजी ने निवेशकों की दिलचस्पी को बढ़ा दिया है।
दरअसल, कंपनी में नई जान फूंकने, विस्तार योजना और क्लीयर रोडमैप के लिए जाने जाने वाले एक नए प्रमोटर के आने से निवेशक खुश हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
6 महीने में 350% रिटर्न
NACL के शेयर मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं। इन शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 355% रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल की अवधि में यह करीब 700 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। 30 जुलाई को इस कंपनी के शेयरों का भाव 307.91 रुपये है, इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है।
क्या है कंपनी का कारोबार
एनएसीएल इंडस्ट्रीज फसल सुरक्षा उत्पादों से जुड़े विभिन्न प्रोडक्ट्स बनाती है, जिसमें कीटनाशक, एकैरीसाइड, शाकनाशी, कवकनाशी और अन्य प्लांट ग्रोथ केमिकल शामिल हैं। कंपनी देशभर में 31 लोकेशन पर 50 लाख किसानों को सेवा प्रदान करती है।
कंपनी ने भारत में 518 प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन और निर्यात के लिए 120 उत्पाद पंजीकरण हासिल किए हैं। इस कंपनी के तकनीकी विनिर्माण संयंत्रों की संयुक्त वार्षिक उत्पादन क्षमता 23,000 टन (टीपीए) है। कंपनी के पास एक फ़ॉर्मूलेशन इकाई भी है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।