आपके घर में जिस कुकर से बनती है दाल वो कंपनी दे रही भारी भरकम डिविडेंड; एक शेयर पर मिलेंगे 130 रुपये
हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड (Hawkins Dividend News) अपने निवेशकों को हर शेयर पर 130 रुपये का भारी भरकम डिविडेंड देगी। 6 अगस्त को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा पहले ही कर दी थी। आइए जानते हैं कि आखिर इसकी रिकॉर्ड डेट क्या है और कब तक डिविडेंड का पैसा आएगा।

नई दिल्ली। कुकर बनाने वाली कंपनी हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड अपने निवेशकों को भारी भरकम डिविडेंड (Hawkins Cookers Dividend) बांट रही है। कंपनी अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 130 रुपये का तगड़ा डिविडेंड देगी। बुधवार को इसके शेयर 9375.05 रुपये (Hawkins Cookers Share Price) के स्तर पर ओपन हुए। अभी यह -1.72% की गिरावट के साथ 9213.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
कंपनी ने डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा पहले ही कर दी थी। अगर आपने इसके शेयर पहले से ही खरीद लिए होंगे तो आपको भारी भरकम डिविडेंड मिलने वाला है।
आज है भारी भरकम डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट
प्रेशर कुकरों के लिए प्रसिद्ध हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड के डिविडेंड (Hawkins Cookers Dividend) की रिकॉर्ड डेट आज यानी बुधवार 30 जुलाई है। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर स्टॉक पर 130 रुपये के लाभांश भुगतान की सिफारिश बोर्ड द्वारा 28 मई, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में की गई थी। 6 अगस्त को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग है। इस मीटिंग में डिविडेंड के फैसले पर अंतिम फैसला लगेगा।
कब आएगा डिविडेंड का पैसा
कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, डिविडेंड का भुगतान 5 सितंबर, 2025 तक किया जाएगा। BSE के आंकड़ों के अनुसार, एक्स-डेट से पहले हॉकिन्स के शेयरों में तेज उछाल आया है, पिछले महीने में 15.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और तीन महीने में 16.82 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले 5 सालों की बात करें तो हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड ने 123.57% का रिटर्न दिया है।
आज रिकार्ड तिथि तक शेयर रखने वाले निवेशक 130 रुपये प्रति शेयर पर के हिसाब से डिविडेंड पाने के पात्र होंगे। अगर आपने 29 जुलाई को भी इसके शेयर खरीदे होते तो आज आपके डिमैट अकाउंट में शेयर आ गए होते और आप डिविडेंड पाने के हकदार हो जाते।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।