अदाणी ग्रुप ने बिहार में रोड बनाने के लिए खड़ी कर दी नई कंपनी, दिया ये अनोखा नाम; इतने रुपये का किया निवेश
Adani Group New Company: अदाणी समूह ने बिहार में सड़क निर्माण के लिए 'सुल्तानगंज सबौर रोड लिमिटेड' नामक नई कंपनी शुरू की है। इस कंपनी की स्थापना 100000 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ हुई है। अदाणी ग्रुप ने इसकी बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

अदाणी ग्रुप ने बिहार में रोड बनाने के लिए खड़ी कर दी नई कंपनी, दिया ये अनोखा नाम; इतने रुपये का किया निवेश
नई दिल्ली। गौतम अदाणी की Adani Enterprises ने एक नई कंपनी के गठन की घोषणा की है। यह कंपनी बिहार में रोड बनाने का काम करेगी। अदाणी एंटरप्राइजेज ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। अदाणी ग्रुप ने इस नई कंपनी का नाम सुल्तानगंज सबौर रोड लिमिटेड दिया है। शुरुआत में अदाणी ग्रुप ने इस कंपनी में 1,00,000 रुपये का निवेश किया है।
अदाणी ग्रुप ने एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में बताया कि सुल्तानगंज सबौर रोड लिमिटेड (SSRL) की स्थापना बिहार में सुल्तानगंज-भागलपुर-सबौर मार्ग को जोड़ने वाले गंगा पथ के निर्माण के विशिष्ट अधिदेश के साथ की गई है। यह परियोजना हाइब्रिड मोड पर क्रियान्वित की जाएगी, जो एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल है और जिसने बुनियादी ढांचे के विकास में काफी लोकप्रियता हासिल की है।
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अदाणी पहले ही गाड़ चुके हैं झंडे
इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अदाणी ग्रुप पहले ही झंडे गाड़ चुके हैं। अब बिहार में सुल्तानगंज-भागलपुर-सबौर मार्ग प्रोजेक्ट भी अदाणी समूह की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। अदाणी समूह का बुनियादी ढांचा क्षेत्र में व्यवसायों को बढ़ावा देने का एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। समूह ने भारत और विदेशों में कई रेलवे लाइनें विकसित की हैं। अदाणी भारत में लगभग 300 किलोमीटर लंबी सबसे लंबी निजी रेलवे लाइनों का मालिक है। ये निजी रेल लाइनें बंदरगाहों, खदानों और अन्य व्यावसायिक केंद्रों से जुड़ी हैं ताकि निर्बाध माल ढुलाई सुनिश्चित हो सके।
SSRL का गठन भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस परियोजना के लिए एक समर्पित सहायक कंपनी बनाकर, एईएल का लक्ष्य परिचालन को सुव्यवस्थित करना और देश भर में सड़क निर्माण एवं विकास के बढ़ते अवसरों का लाभ उठाना है।
गौतम अदाणी की नई कंपनी की डिटेल | |
नाम | सुल्तानगंज सबौर रोड लिमिटेड (SSRL) |
निगमन तिथि | 21 अक्टूबर, 2025 |
पंजीकृत कार्यालय | अहमदाबाद |
प्रारंभिक पूंजी | रु. 1,00,000 |
शेयरों | 10 रुपये प्रति शेयर के 10,000 इक्विटी शेयर |
एईएल की शेयरधारिता | 100% |
व्यवसाय प्रारंभ | अभी परिचालन शुरू होना बाकी |
अदाणी एंटरप्राइजेज ने एसएसआरएल के निगमन का शीघ्र खुलासा करके सेबी विनियम, 2015 का अनुपालन किया है। यह पारदर्शिता सुनिश्चित करती है कि शेयरधारकों और बाजार सहभागियों को महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे।
कल शेयरों में दिख सकती है हलचल
अदाणी ग्रुप द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई इस जानकारी का असर कल शेयरों पर दिख सकता है। Adani Enterprises Limited के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। 23 अक्टूबर को बाजार खुलते ही इसके शेयरों पर असर दिख सकता है।
यह भी पढ़ें- बिक चुकी JP Associates की JP Power के नतीजे आ गए, 182 करोड़ रुपये का हुआ फायदा; बिकने के लिए लग चुकी है बोली
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।