अदाणी की इन 5 कंपनियों ने 2025 में किया मालामाल, दिया MF से ज्यादा रिटर्न; चेक करें लिस्ट में कौन-कौन से शेयर
Adani Group Top 5 Stocks: अदाणी समूह की 5 कंपनियों ने 2025 में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, जिसमें 36% तक का मुनाफा शामिल है। इन कंपनियों के शेय ...और पढ़ें

अदाणी की इन 5 कंपनियों ने 2025 में किया मालामाल, दिया MF से ज्यादा रिटर्न; चेक करें लिस्ट में कौन-कौन से शेयर
नई दिल्ली। साल 2025 अपने अंतिम दौर में है। इस साल भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। कई शेयरों में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखी गई तो कुछ में भारी गिरावट देखी गई। इस उतार-चढ़ाव भरे बाजार में अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स में भी हलचल दिखी। लेकिन इस ग्रुप 5 ऐसे स्टॉक्स इस साल कंपनी के लिए धुरंधर (Adani Group Top 5 Stocks) निकले। धुरंधर से तात्पर्य शेयरों के रिटर्न से। यानी ऐसे स्टॉक्स जिन्होंने ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दिए।
2025 में जहां ग्रुप की कई कंपनियां तेजी पाने के लिए संघर्ष कर रही थीं, वहीं अदाणी के 5 लिस्टेड स्टॉक ने पॉजिटिव रिटर्न दिया, जिसमें साल भर में 36% तक का फायदा हुआ। इन शेयरों ने कई म्यूचुअल फंड्स के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दिया है।
2025 के अदाणी ग्रुप के 5 धुरंधर स्टॉक
- अदाणी पावर (Adani Power)
- अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions)
- अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone)
- सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries)
- अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements)
अदाणी ग्रुप की इन पांचों कंपनियो ने इस साल अब तक शानदार रिटर्न दिया है। आइए एक-एक करके जानते हैं कि किस स्टॉक ने कितना रिटर्न दिया है।
अदाणी पावर ने कराई निवेशकों की मोटी कमाई?
अदाणी ग्रुप के अदाणी पावर ने 2025 में अब तक 36 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस खबर को लिखने तक इस स्टॉक ने इस साल 36.55% का मुनाफा कराया है। इस समय इसके स्टॉक 143.83 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। 1 जनवरी 2025 को Adani Power का शेयर 105.33 रुपये के स्तर पर थे।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने 1 साल में कितना रिटर्न दिया?
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है। कंपनी के शेयर इस साल अब तर 26 फीसदी का रिटर्न (Adani Energy Solutions Shares) दे चुके हैं। 1 जनवरी 2025 को इसके शेयर 805.45 रुपये के स्तर पर थे। आज इसके शेयर 1,015.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों ने 2025 में अब तक 22.51 फीसदी का रिटर्न (Adani Ports and Special Economic Zone Shares) दिया है। 1 जनवरी 2025 को इसके एक शेयर की कीमत 1218.70 रुपये थी।

सांघी इंडस्ट्रीज ने कितना रिटर्न दिया?
सांघी इंडस्ट्रीज ने 2025 में मामूली लेकिन पॉजिटिव रिटर्न (Sanghi Industries Stock) दिया। स्टॉक में 4.74% की बढ़ोतरी हुई, जिससे मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 1,570 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये हो गया। यह परफॉर्मेंस सीमेंट सेक्टर के लिए मुश्किल माहौल के बावजूद हासिल हुई, जिसमें कीमतों पर दबाव और इनपुट कॉस्ट ज्यादा थी।
अंबुजा सीमेंट्स इस साल रहा स्थिर
अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों ने इस साल अब तक 2.64% का रिटर्न (Ambuja Cements Share Return) दिया है। स्टॉक में भले ही उस तरह की तेजी नहीं आई है लेकिन इसने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अब यह कंपनी और भी बड़ी हो जाएगी। दरअसल, अदाणी ग्रुप ने ओरिएंट सीमेंट और एसीसी सीमेंट को इसमें मर्ज करने का फैसला किया है। पूरे साल स्टॉक काफी स्थिर रहा क्योंकि कंपनी ने सीमेंट सेक्टर में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कॉस्ट एफिशिएंसी और कैपेसिटी एक्सपेंशन पर ध्यान दिया।
यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की RHFL से लेकर JP Associates तक, 21वीं सदी में बर्बाद हुईं ये 5 बड़ी कंपनियां; देखें लिस्ट
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।