Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रॉकेट बना सरकार को बिजली बेचने वाली कंपनी का शेयर, 8% उछला; Q1 में 10,000% प्रॉफिट होने के बाद आई तूफानी तेजी!

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:01 PM (IST)

    Acme Solar Share Price सरकार को बिजली बेचने वाली कंपनी का शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही रॉकेट बन गया। शेयरों में 8.15% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी का स्टॉक NSE पर 284.85 रुपए के साथ ओपन हुआ जो खबर लिखे जाने तक 292 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक्स में यह तेजी कंपनी के Q1 तिमाही के नतीजे आने के बाद देखी गई।

    Hero Image
    कंपनी ने हाल ही में वित्त-वर्ष 2026 (Q1 Result) की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

    नई दिल्ली | ACME Solar Shares Price : सरकार को बिजली बेचने वाली कंपनी ACME Solar Holdings Ltd का शेयर सोमवार, 28 जुलाई को बाजार खुलते ही रॉकेट बन गया। शेयरों में 8.15% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी का स्टॉक NSE पर 284.85 रुपए के साथ ओपन हुआ, जो खबर लिखे जाने तक 292 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टॉक्स में यह तेजी कंपनी के Q1 तिमाही के नतीजे आने के बाद देखी गई। जिसमें कंपनी का प्रॉफिट 10,000 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 1 करोड़ रुपए से बढ़कर 131 करोड़ रुपए पहुंच गया। इस बीच कंपनी का प्रदर्शन देख निवेशकों के बीच शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई। 

    मार्केट कैप और रेवेन्यू?

    कंपनी ने हाल ही में वित्त-वर्ष 2026 (Q1 Result) की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी को 10,170% का तगड़ा मुनाफा हुआ है। इसी के साथ कंपनी का नेट प्रॉफिट 1 करोड़ रुपए से बढ़कर 131 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का मार्केट कैप 17,684 करोड़ रुपए। रेवेन्यू में जबरदस्त 76 फीसदी का उछाया, जो 340 करोड़ रुपए से बढ़कर 584 करोड़ रुपए हो गया है। 

    यह भी पढ़ें- Dividend Shares: ₹654 का बंपर डिविडेंड! इन 12 कंपनियों के शेयर आज खरीदे तो मिलेगा धमाकेदार रिटर्न? देखें पूरी लिस्ट

    घाटे से मुनाफे में आया शेयर

    कंपनी ने स्टॉक्स की लिस्टिंग प्राइस 275 से 289 रुपए के बीच रखी थी। लेकिन पिछले साल यह नवंबर में 13.15% की घाटे के साथ NSE पर 251 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग होते ही शेयर ने गिरना शुरू कर दिया और 52 हफ्ते के लो लेवल पर 167 रुपए पर पहुंच गए। इसने निवेशकों का 50% से ज्यादा का नुकसान कराया। लेकिन इसमें अब तेजी देखी जा रही है और नुकसान की भरपाई भी कर दी है। 

    अभी और भागेगा शेयर

    ACME Solar Share Price : कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 17% और 6 महीने में 67% से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं। सोमवार यह 284 से 292 रुपए के बीच ट्रेड कर रहे थे। ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने शेयर को 'बाय' (Buy) की रैटिंग दी है। फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस 325 रुपए रखा और कहा है कि इसमें अभी 10-13% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 

    क्या है कंपनी की प्लानिंग?

    एसीएमई सोलर के पास अभी कुल 2.8GW क्षमता के साथ काम कर रही है। 4.1GW क्षमता पर काम चल रहा है। FY28 तक यह 7GW हो जाएगी। कंपनी हाइब्रिड और फर्म-एंड-डिस्पैचेबल रीनेबल्स (FDRE) में भी कदम रख रही है, जिनमें 2.6GW एफडीआरई और 750MW हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: एक लाख रुपए से भी कम में बाली घूमने का मौका! जानें कितने दिन का होगा टूर?

    एलारा का दावा है कि भविष्य की इन योजनाओं के चलते कंपनी को फायदा होगा। बतादें कि एसीएमई सोलर होल्डिंग लिमिटेड भारत में सौर, पवन, हाइब्रिड और FDRE परियोजनाओं में काम करती है। कंपनी EPC, बैटरी स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाएं ऑपरेट करती है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)