IRCTC Tour Package: एक लाख रुपए से भी कम में बाली घूमने का मौका! जानें कितने दिन का होगा टूर?
IRCTC Bali Tour package भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक ऐसा विदेश टूर पैकेज लेकर आया है जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से कम है। यह पैकेज 6 दिन का होगा जिसमें आपको बाली (इंडोनेशिया) घूमने का मौका मिलेगा। टूर 18 अगस्त को दिल्ली से शुरू होगा जिसमें आपको फ्लाइट से बाली ले जाया जाएगा।

नई दिल्ली| IRCTC Tour Package : अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन आपका बजट एक लाख रुपए से भी कम है, तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि, भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक ऐसा विदेश टूर पैकेज लेकर आया है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से कम है।
यह पैकेज 6 दिन का होगा, जिसमें आपको बाली (इंडोनेशिया) घूमने का मौका मिलेगा। अब सवाल यह है कि आखिर यह टूर पैकेज शुरू कहां से होगा? इसमें प्रति व्यक्ति कितना खर्च आएगा और पैकेज में क्या-क्या मिलेगा? तो चलिए जानते हैं।
कितने दिन-रात का होगा पैकेज?
आईआरसीटीसी का 35 सीटर टूर पैकेज 6 दिन और 5 दिन का होगा। इसकी शुरुआत 18 अगस्त को दिल्ली से होगी। इसके तहत आपको दिल्ली एयरपोर्ट से Viet jet Airlines की फ्लाइट (इकोनॉमी) से बाली ले जाया जाएगा। पैकेज की शुरुआती कीमत 94,300 रुपए है। इस टूर पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चों का किराया आपको बेड के साथ 86,000 रुपए देना होगा। बिना बेड के बच्चों का किराया 81,000 रुपए होगा।
यह भी पढ़ें- IIT Kanpur से बीटेक, जापान से MBA और US से PHD, कौन है Ullu App का मालिक? कमाई सुन उड़ जाएंगे होश!
पैकेज की लागत (प्रति व्यक्ति)
- सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹10,4000
- डबल ऑक्यूपेंसी: ₹94,500
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹94,300
- बच्चे (बेड के साथ): ₹86,500
- बच्चे (बिना बेड): ₹81,000
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है। आपको थ्री स्टार होटल में रुकाया जाएगा। साथ ही डीलक्स बसों में घुमाया जाएगा। हालांकि व्यक्तिगत खर्च, गाइड शुल्क, प्रवेश शुल्क और प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित कोई भी अतिरिक्त व्यय इसमें शामिल नहीं हैं।
कहां-कहां घुमाया जाएगा?
IRCTC के इस पैकेज में आपको बाली के मशहूर और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा। जिसमें कुटा बीच, नुसा पेनिडा, पुरा दलेम, चिंतामणी, ताम्पक सिरिंग, तिरता एम्पुल, तनाह लोट मंदिर, लेम्पुयांग मंदिर, बाली स्थित पूर्व शाही महल और तीर्थ गंगा जल महल शामिल हैं।
इस दौरान आपको हिंदू धर्म से जुड़े ऐतिहासिक मंदिरों में घुमाया जाएगा। इसके अलावा, आपको रॉयल पैलेस, सर्फिंग, नाइटलाइफ और इंडोनेशिया के कल्चर से जुड़े पर्यटन क्षेत्रों को विजिट कराया जाएगा।
कहां करें कॉन्टैक्ट?
इस टूर पैकेज की जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आप ईमेल के जरिए rashmi.yadav@irctc.com और manoj.k@irctc.com पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इन मोबाइल नंबर्स 8287930747, 8287930624, 8287930718, 9717648888 पर कॉल भी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।