Dividend Shares: ₹654 का बंपर डिविडेंड! इन 12 कंपनियों के शेयर आज खरीदे तो मिलेगा धमाकेदार रिटर्न? देखें पूरी लिस्ट
Share Market News Today आज यानी 28 जुलाई को शेयर मार्केट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। क्योंकि आज 12 कंपनियों में कुल मिलाकर 654 रुपए का बंपर डिविडेंड पाने का आखिरी मौका है। BSE के मुताबिक इन कंपनियों में बोस लिमिटेड अपार इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड राने होल्डिंग्स लिमिटेड और टपारिया टूल्स जैसी कंपनियां शामिल हैं जो हर शेयर पर 512 रुपए तक का लाभांश देने जा रही हैं।

नई दिल्ली| Share Market News Today : आज यानी 28 जुलाई को शेयर मार्केट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। क्योंकि, आज 12 कंपनियों में कुल मिलाकर 654 रुपए का बंपर डिविडेंड पाने का आखिरी मौका है। BSE के डेटा के मुताबिक, इन कंपनियों में बोस लिमिटेड (Bosch Ltd), अपार इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (Apar Industries Ltd), राने होल्डिंग्स लिमिटेड (Rane Holdings Ltd) और टपारिया टूल्स (Taparia Tools Ltd) जैसी कंपनियां शामिल हैं, जो हर शेयर पर 512 रुपए का बंपर लाभांश देने जा रही हैं।
BSE के मुताबिक, इन कंपनियों की रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई है। यानी ये बंपर डिविडेंड (Share with Dividend) का फायदा उठाने के लिए आपको आज यानी 28 जुलाई तक इन कंपनियों के शेयर खरीदने होंगे। क्योंकि, अब शेयर मार्केट में T+1 सेटलमेंट सिस्टम है यानी अब एक दिन में सेटलमेंट हो जाता है। आसान शब्दों में कहें तो एक्स डेट 28 जुलाई पर जिनके नाम शेयरहोल्डर लिस्ट में होंगे, वही निवेशक डिविडेंड के हकदार होंगे।
आज है इन 12 कंपनियों की एक्स डेट
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।