Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dividend Shares: ₹654 का बंपर डिविडेंड! इन 12 कंपनियों के शेयर आज खरीदे तो मिलेगा धमाकेदार रिटर्न? देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:07 AM (IST)

    Share Market News Today आज यानी 28 जुलाई को शेयर मार्केट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। क्योंकि आज 12 कंपनियों में कुल मिलाकर 654 रुपए का बंपर डिविडेंड पाने का आखिरी मौका है। BSE के मुताबिक इन कंपनियों में बोस लिमिटेड अपार इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड राने होल्डिंग्स लिमिटेड और टपारिया टूल्स जैसी कंपनियां शामिल हैं जो हर शेयर पर 512 रुपए तक का लाभांश देने जा रही हैं।

    Hero Image
    इन 12 कंपनियों की रिकॉर्ड 28 जुलाई है।

    नई दिल्ली| Share Market News Today : आज यानी 28 जुलाई को शेयर मार्केट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। क्योंकि, आज 12 कंपनियों में कुल मिलाकर 654 रुपए का बंपर डिविडेंड पाने का आखिरी मौका है। BSE के डेटा के मुताबिक, इन कंपनियों में बोस लिमिटेड (Bosch Ltd), अपार इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (Apar Industries Ltd), राने होल्डिंग्स लिमिटेड (Rane Holdings Ltd) और टपारिया टूल्स (Taparia Tools Ltd) जैसी कंपनियां शामिल हैं, जो हर शेयर पर 512 रुपए का बंपर लाभांश देने जा रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSE के मुताबिक, इन कंपनियों की रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई है। यानी ये बंपर डिविडेंड (Share with Dividend) का फायदा उठाने के लिए आपको आज यानी 28 जुलाई तक इन कंपनियों के शेयर खरीदने होंगे। क्‍योंकि, अब शेयर मार्केट में T+1 सेटलमेंट सिस्टम है यानी अब एक दिन में सेटलमेंट हो जाता है। आसान शब्दों में कहें तो एक्स डेट 28 जुलाई पर जिनके नाम शेयरहोल्डर लिस्ट में होंगे, वही निवेशक डिविडेंड के हकदार होंगे। 

    यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: एक साल में 10 हजार के बनाए ₹7 लाख, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस साथ; देर रात आई खबर से सुबह दिखेगा एक्शन

    आज है इन 12 कंपनियों की एक्स डेट 

    क्रमांक कंपनी का नाम एक्स डेट डिविडेंड (लाभांश)/शेयर रिकॉर्ड डेट
    1 Bosch Ltd 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹512 29/07/25
    2 Apar Industries Ltd 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹51 29/07/25
    3 Rane Holdings Ltd 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹38 29/07/25
    4 Taparia Tools Ltd 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹25 29/07/25
    5 Alembic Pharmaceuticals Ltd 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹11 29/07/25
    6 Rane (Madras) Ltd 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹8 29/07/25
    7 SRF Ltd 29/07/25 अंतरिम डिविडेंड- ₹4 29/07/25
    8 Eveready Industries India Ltd 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹1.5 29/07/25
    9 GPT Healthcare Ltd 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹1.5 29/07/25
    10 Resonance Specialties Ltd 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹1 29/07/25
    11 Punjab & Sind Bank 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹0.7 29/07/25
    12 Aeroflex Industries Ltd 29/07/25 फाइनल डिविडेंड- ₹0.3 29/07/25

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)